Saturday, May 21, 2022

PAINTIN COMPETITION IN GMSSSS BIANA (KARNAL)

 पेंटिंग/पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता

इन्द्री, 11 मई

गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य सप्ताह के दौरान एचआईवी एडस पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा और हिन्दी अध्यापक नरेश कुमार मीत की अगुवाई में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रधानाचार्य बलवान सिंह व अध्यापकों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों का उत्साह देखने लायक था। 


नौवीं से बारहवीं में खुशी की पेंटिंग रही प्रथम

छठी से आठवीं में यशवी ने मारी बाजी

इन्द्री, 14 मई

किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य सप्ताह के उपलक्ष्य में गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पेंटिंग/पोस्टर प्रतियोगिता का परिणाम निकाला गया। हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा व हिन्दी अध्यापक नरेश कुमार मीत की अगुवाई में आयोजित प्रतियोगिताओं के छह से आठ कक्षा वर्ग की प्रतियोगिता के लिए ईएसएचएम मधु, अध्यापिका सोनिया खोखर व प्रवीण कुमारी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। नौवीं से 12वीं कक्षा वर्ग की प्रतियोगिता के लिए इतिहास प्राध्यापक सतीश कांबोज व भौतिक विज्ञान प्राध्यापक यशपाल मैहला ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

नौवीं से बारहवीं वर्ग की प्रतियोगिता में 12वीं बी कक्षा की छात्रा खुशी ने पहला, इसी कक्षा की अंशिका ने दूसरा, दसवीं सी की तन्नू ने तीसरा स्थान पाया। दसवीं सी कक्षा की छात्रा मानसी व 12वीं कॉमर्स के अनुज कांबोज ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

छठी से आठवीं कक्षा में सातवीं अंग्रेजी की छात्रा यशवी ने पहला, इसी कक्षा की दिव्यांशी ने दूसरा और आठवीं कक्षा की तृषा नारंग ने तीसरा स्थान हासिल किया। छठी कक्षा की दिव्यांशी व आठवीं कक्षा की भावना ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया।

No comments:

Post a Comment