लघु नाटक खेल विद्यार्थियों ने दिया नशा मुक्ति का संदेश
इन्द्री, 21 मई
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नशा मुक्ति जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष्य में लघु नाटिका प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सेदारी की। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, हिन्दी अध्यापक नरेश मीत व डीपीई संजीव कांबोज किया। प्रात:कालीन सभा में आठवीं कक्षा की छात्रा भारती, सृष्टि, संजना, रीतू, साक्षी, सृष्टि, रिया व तृषा ने नाटक के जरिये उस परिवार की दशा को जीवंत कर दिया, जिस परिवार का मुखिया नशे का आदी हो जाता है। घर में आर्थिक संकट छा जाता है। किताबें नहीं खरीद पाने के कारण विद्यार्थियों की शिक्षा बुरी तरह से प्रभावित हो जाती है। शराबी पति नशे में धुत्त होकर पत्नी को पीटता है। बच्चों के साथ भी दुव्र्यवहार करता है। ऐसे में महिला मंडल के सहयोग से मामला पुलिस के पास जाता है। पुलिस की सख्ती से शराबी नशा नहीं करने और पत्नी व बच्चों को नहीं पीटने का प्रण करता है। कक्षा नौवीं की सुभाना चौहान की एकल नाट्य प्रस्तुति में आज की युवा पीढ़ी की सोच को दर्शाया जाता है और नशे से मुक्ति का संकल्प लिया जाता है।
एक अन्य प्रस्तुति में फोन की लत व नशे की स्थिति का प्रदर्शन किया गया। नाटक में अंशुल, नौंसी, कृश, रीतू, पूनम, प्रिंस व सुभाना चौहान ने अभिनय किया। एक अन्य प्रस्तुति में सातवीं कक्षा की छात्रा अंशिका, दिव्या, इशिका, माफी, सोनपरी, महिमा, खुशी, सिमरण, मुस्कान व रीतिका ने अभिनय किया और नशे से होने वाले नुकसान को चित्रित किया। अन्य नाटिका तमन्ना, भूमिका, राशि, जश्र, खुशी, सिमरण व कृति ने खेली। इस मौके पर प्राध्यापिका मनीषा, ज्योति, सीमा गोयल, ईशा मुंजाल, सतीश कांबोज, बलराज कांबोज, सुदर्शन लाल, मुकेश कुमार, गोपाल दास, ईएसएचएम मधु, सोनिया खोखर, प्रीति आहुजा सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment