Saturday, May 21, 2022

Drug Awareness Railly by students of GMSSSS BIANA, DISTT.-KARNAL

नशा मुक्ति की आवाज लगाओ, सुंदर सुखद समाज बनाओ

विद्यार्थियों ने निकाली नशा मुक्ति जागरूकता रैली

इन्द्री, 19 मई

गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने गांव की गलियों में नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली। विद्यार्थियों ने नशा छोड़ो-आगे बढ़ा, नशा मुक्ति की आवाज लगाओ, सुंदर सुखद समाज बनाओ सहित अनेक नारे लगाए। प्रधानाचार्य बलवान सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, सतीश राणा, बलराज कांबोज, भागवंती, ईशा मुंजाल, निशा कांबोज, मुकेश कुमार, गोपाल दास, डीपीई संजीव कांबोज, अध्यापिका सोनिया, प्रवीण कुमारी, सरोज बाला ने रैली की अगुवाई की। तन्वी, पलक, रिया, भारती, हिमांशु, अंशुल, सुमित, हैप्पी ने विद्यार्थियों से नारे लगवाए।

प्रधानाचार्य बलवान सिंह ने कहा कि नशा एक अभिशाप है। इससे मुक्त होकर ही हम अपने समाज को बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि स्कूल में सोमवार से लेकर शनिवार तक नशा मुक्ति जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह में रैली, नारा लेखन, पेंटिंग, पोस्टर, लघु नाटिका सहित अनेक गतिविधियों में विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं।

प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा व सतीश राणा ने कहा कि वातावरण बहुत बड़ी ताकत है। अच्छे वातावरण में सभी को अच्छा महसूस होगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को खुद भी नशे से बचना है और आस-पास के अन्य लोगों को भी नशे से बचाने में योगदान करना है। उन्होंने कहा कि नशा व अन्य बुराईयों से बचने के लिए हमें बुरी संगति से बचना होगा।

इस मौके पर एपीआरसी सुखविन्द्र कांबोज, प्राध्यापिका सुनील कुमारी, सतीश कांबोज, राजेश सैनी, सुदर्शन लाल, मुकेश शर्मा, यशपाल मैहला, मनीषा, रीना नरवाल, नरेश मीत, मधु बाला, प्रीति आहुजा, बिट्टू, आशीष मुरादगढ़, विनीत सैनी, कुलदीप, अरुण कुमार सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।  



No comments:

Post a Comment