Friday, October 14, 2011

INCLUSIVE EDUCATION SEMINAR








विशेष आवश्कता वाले बच्चों को मुख्यधारा में जोडऩे के लिए समावेशी शिक्षा की जरूरत: रीना। समावेशी शिक्षा पर संगोष्ठी का आयोजन।
अरुण कुमार कैहरबा
इन्द्री, 14 अक्तूबर
स्थानीय राजकीय प्राथमिक स्कूल में शहीद सोमनाथ स्मारक समिति के सहयोग से समावेशी शिक्षा पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए बुद्धा कॉलेज ऑफ एजूकेशन रंबा की प्राध्यापिका रीना वर्मा ने कहा कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के प्रति समाज में नकारात्मक नज़रिया व्याप्त है। इन्हें मुख्यधारा में शामिल करने के लिए समावेशी शिक्षा की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समावेशी शिक्षा सभी बच्चों को स्कूल में एक साथ बिना किसी भेदभाव के शिक्षा देने पर बल देती है। समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विशेष अध्यापक ज्ञानचंद और संचालन विशेष अध्यापक अरुण कुमार ने किया।
मुख्य वक्ता ने कहा कि समावेशी शिक्षा में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने अध्यापकों को बच्चों के प्रति स्वस्थ नज़रिया विकसित करने पर बल दिया। अध्यापक महिन्द्र कुमार ने समावेशी शिक्षा के अनुभव सांझे करते हुए कहा कि विकलांगता वाले बच्चों को यदि अवसर मिले तो वे बुलंदियों को छु सकते हैं और देश के विकास में योगदान कर सकते हैं। प्राध्यापक सोहनलाल शर्मा ने कहा कि आंखें अनमोल हैं। इन्हें दृष्टि दोषों से बचाने के लिए उचित पौषाहार बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में शहीद सोमनाथ स्मारक समिति के समावेशी शिक्षा प्रकोष्ठ के माध्यम से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की जरूरत पर बल दिया गया।
रंगकर्मी नरेश नारायण व दीपमाला के साथ मिलकर सबने पढऩा-तुम पढ़ाना तुम चांद से आगे जाना तुम गीत गाया। विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के जन्मदाता स$फदर हाश्मी की कविता खेत में करती नलाई और गुड़ाई है पर कोरियोग्राफी पेश की। इसके अलावा आलू मिर्ची चाय जी कौन कहां से आए जी, काहब तो लाग जाए धाक से, मैं तो पढ़ण स्कूल में जाऊं मेरै खटक लगी सै पढ़णे की सहित अनेक प्रकार के गीत गाए गए। विद्यार्थियों ने योगा के करतब दिखाए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने स्कूल के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। महाविद्यालय के छात्राध्यापकों ने स्कूल में बने संसाधन कक्ष का अवलोकन किया। रीना वर्मा व अरुण कुमार ने विद्यार्थियों को बे्रल स्लेट, टेलर फ्रेम, अबेकस व सफेद छड़ी के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल इंचार्ज रणधीर सिंह, विशेष अध्यापक पंकज मल्होत्रा, विज्ञान अध्यापक प्रवीन कबीर, समिति कार्यकर्ता नरेश नारायण, दीपमाला, गोपाल सिंह, स्मृति, कुलदीप, अनुज, समिति सचिव कंवर लाल फौजी व विनोद ब्याना मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment