Friday, October 28, 2011

BHAIYA DOOJ


भैया दूज की रही धूम।
इन्द्री, 28 अक्तूबर
क्षेत्र में भैया दूज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाईयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र व उज्ज्वल भविष्य की कामना की, वहीं भाईयों ने बहनों को शगन देकर उनका सम्मान किया। त्यौहार के कारण स्थानीय बस अड्डे पर भीड़ देखी गई। अड्डे पर खड़े लोगों को खचाखच भरी बसों के कारण बस के लिए लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ी। उन्होंने बसों की कम संख्या को लेकर रोष जताते हुए कहा कि त्योहार के दृष्टिगत परिवहन विभाग को अतिरिक्त बसों का प्रबंध करना चाहिए था। यात्रियों ने कहा कि राखी की तरह भैया दूज के अवसर पर भी बहनों व भाईयों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जानी चाहिए।

No comments:

Post a Comment