Thursday, October 13, 2011

WORLD SIGHT DAY

विश्व दृष्टि दिवस अन्तर्राष्ट्रीय जागरूकता का दिन है, जोकि प्रति वर्ष अक्तूबर के दूसरे बृहस्पतिवार को मनाया जाता है। इस दिन विश्व स्तर पर टालने योज्य दृष्टिहीनता व दृष्टिबाधा पर ध्यान केन्द्रित किया जाता है।
80 प्रतिशत दृष्टिबाधा के मामलों को टाला जा सकता है या फिर उसका इलाज किया जा सकता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व भर में कुल 314 मिलीयन लोग दृष्टिबाधित हैं, जिनमें 45 मिलियन लोग दृष्टिहीन और 269 मिलियन कम दृष्टिवाले हैं।
इनमें से 90 प्रतिशत दृष्टिबाधितों की आबादी विकासशील देशों में रहती है।
विश्व स्तर पर ठीक नहीं किए गए दृष्टि दोष दृष्टिबाधा के मुख्य कारण हैं। मध्य व गरीब देशों में मोतियाबंद दूसरा बड़ा कारण साबित हुआ है। पिछले 20 वर्षों में संक्रामक रोगों से होने वाली दृष्टिबाधा कम हुई है।

No comments:

Post a Comment