शहीद भगत सिंह की तरह जिज्ञासा का भाव अपनाएं युवा: राजीव प्रसाद
कहा: सफलता के लिए निरंतर मेहनत करें विद्यार्थी
विभिन्न संस्थाओं ने विधानसभा सचिव का किया अभिनंदन
करनाल, 29 सितंबर
करनाल के पंचायत भवन में विधानसभा सचिव राजीव प्रसाद का अभिनंदन समारोह सर्व समाज की विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर हरियाणा विधानसभा सचिव का पुष्पगुच्छ व फूलों की माला के साथ जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश कुमार स्टौंडी ने की और संचालन हिन्दी अध्यापक नरेश मीत ने किया। कार्यक्रम का संयोजन राज किशन, बलविन्द्र सिंह, मनोज कुमार शामगढ़ व सुरेन्द्र कुमार ने किया।
विधानसभा सचिव राजीव प्रसाद ने जिला भर से आए विद्यार्थियों व युवाओं को सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर मेहनत करने का संदेश देते हुए कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह की तरह सभी में जिज्ञासा का भाव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जेल में रहते हुए भगत सिंह ने किताबों की मांग की। फांसी दिए जाने से पहले तक वे किताब पढ़ रहे थे। यह उनकी सीखने की लगन का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि विद्या ही ऐसी चीज है, जिसे हमसे कोई छीन नहीं सकता। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी यदि प्रतिदिन 40 पृष्ठ पढऩे की आदत डाल लें तो उन्हें आगे बढऩे से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि व्यवस्था को एक मनुष्य नहीं बदल सकता। लेकिन हम खुद को बदल कर सामाजिक बदलाव की नींव डाल सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के प्रति संतुलित दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि अभिभावक जितना प्रत्यंचा खींचेंगे, बच्चे बाण की तरह से उतनी ही दूरी तक जाएंगे। राजीव प्रसाद ने अपनी शिक्षा व सफलता का श्रेय अपने पिता व न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद जी को दिया, जिन्होंने हमेशा ही बच्चों की प्रगति पर नजर रखी और मार्गदर्शन किया। उनके संबोधन के बाद युवाओं ने उनसे सवाल किए, जिनका उन्होंने समय लगाकर जवाब दिया।
कार्यक्रम में राजकिशन, प्राध्यापक अरुण कैहरबा, राजेश कुमार, राम मेहर, सोनिका गिल, अमित कुमार, महेन्द्र कुमार विभिन्न वक्ताओं ने शिक्षा की अहमियत पर बोलते हुए मुख्य अतिथि राजीव प्रसाद का स्वागत किया। इस मौके पूर्व एमसी बलबीर सिंह, प्रधानाचार्य सुरेश सैनी, अश्वनी कांबोज, सुरेश नगली, सूरज बिड़लान, श्याम सुंदर, राजेश वैद्य, रणधीर गिल, अजय कुमार, शम्मी कुमार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment