ब्याना के मॉडल संस्कृति स्कूल के बच्चों के लिए तीन बसें शुरू
बीईओ धर्मपाल चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कईं गांव के बच्चों को मिलेगा लाभ
इन्द्री, 13 अक्तूबर
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यार्थियों को अपने गांव से स्कूल में आने-जाने के लिए बस सेवा शुरू हो गई। खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर स्कूल के विद्यार्थियों के लिए तीन रूटों के लिए तीन बसों का शुभारंभ किया। बच्चों ने नारे लगाकर बस शुरू होने के प्रति खुशी व्यक्त की और अधिकारियों व अध्यापकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी ने की।
खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल चौधरी ने कहा कि सरकार की योजना के तहत ब्याना के सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए तीन बसों की शुरूआत की गई है। यह बस सेवा विद्यार्थियों के लिए पूर्णत: मुफ्त रहेगी। अलग-अलग रूटों पर तीन बसें चलने से बच्चे सुरक्षित रूप से अपने घर से स्कूल आ सकेंगे और स्कूल से घर जा सकेंगे। अभिभावकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता कम होगी। इससे अभिभावकों का अपने बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने का खर्च भी बचेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से बस में आते जाते समय अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य राम कुमार ने बताया कि बस सेवा से स्कूल में कमालपुर गडरियान, नगली, न्यू हलवाना, रंदौली, गढ़ीबीरबल, लबकरी, मुसेपुर, समसपुर, कलसौरा, बीबीपुर ब्राह्मणान, बदरपुर, हलवाना, चांदसमंद, शाहपुर सहित अनेक गांवों से आने वाले सभी बच्चों को सुविधा होगी।
बीईओ धर्मपाल चौधरी, प्रधानाचार्य राम कुमार व प्राध्यापक अरुण कैहरबा ने शुभारंभ स्थल से लेकर गांव के बाहर तक विद्यार्थियों के साथ यात्रा की और विद्यार्थियों को बस सेवा की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बीआरपी धर्मेन्द्र चौधरी, प्राध्यापक डॉ. सुभाष भारती, विनोद भारतीय, राजेश सैनी, अनिल पाल, बलराज कांबोज, नरिन्द्र कुमार, एबीआरसी सुखविन्द्र कांबोज, रमन बगा, नरेश मीत, अश्वनी कांबोज, बलिन्द्र कुमार, सोमपाल, बृजभूषण, स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य, अभिभावक सोनी, समाजसेवी महेन्द्र गोयल सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment