Saturday, September 6, 2025

PAINTING & SLOGAN WRITING COMPETITION IN GMSSSS BIANA

चित्रकला प्रतियोगिता में रीति व मनप्रीत रहे प्रथम

इको क्लब ने करवाई नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिताएं
गांव ब्याना स्थित रजाकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य व अध्यापकों के साथ अपनी कलाकृतियां प्रदर्शित करते विद्यार्थी।

इन्द्री, 6 सितंबर 

गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में इको क्लब के द्वारा नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपनी कलाकृतियों के जरिये पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण का संदेश दिया। साथ ही पर्यावरण पर मंडरा रहे खतरों के प्रति चिंता व्यक्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी ने की और संयोजन इको क्लब के प्रभारी संजीव कुमार ने किया। इस मौके पर प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, नरेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, विनोद आचार्य, दिनेश कुमार, सन्नी चहल, विनीत सैनी सहित अनेक अध्यापकों ने सहयोग किया। नौवीं से 12वीं कक्षा समूह में नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रिया ने पहला, खुश्बू ने दूसरा व लविशा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में रीति ने पहला, तनु ने दूसरा, अखिल ने तीसरा व सोमन कश्यप व संजना ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। छठी से आठवीं कक्षा समूह में नारा लेखन में जीविका पहले, वंशिका दूसरे, स्वाति तीसरे व तनवी को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। चित्रकला में मनप्रीत पहले, प्रतिभा दूसरे व रूही तीसरे स्थान पर रही।



No comments:

Post a Comment