Wednesday, September 10, 2025

साक्षरता जागरूकता रैली / GMSSSS BIANA KARNAL

 महल झोंपड़ी घर कच्चे तक, शिक्षा पहुंचे हर बच्चे तक

विद्यार्थियों ने निकाली साक्षरता जागरूकता रैली

सबको शिक्षा का दिया संदेश

इन्द्री, 10 सितंबर 

गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा उल्लास कार्यक्रम के तहत साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में साक्षरता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एनएसएस प्रभारी अरुण कुमार कैहरबा, प्राध्यापक स्वर्णजीत  शर्मा, अध्यापक रमन बग्गा, अश्वनी कांबोज, सोमपाल कांबोज, संगीता शर्मा ने रैली का नेतृत्व किया। रैली को सफल बनाने में उल्लास कार्यक्रम के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुभाष भारती, सर्वेयर नरेश मीत, प्राध्यापक अनिल पाल, दिनेश कुमार, विनोद आचार्य, बलविन्द्र सिंह, नरेन्द्र कुमार, सन्नी चहल, संदीप कुमार सहित अनेक अध्यापकों का सहयोग रहा।


प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा सभी को साक्षर बनाने के लिए उल्लास कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम से जुड़ कर हम अपने देश को आगे ले जाने में योगदान कर सकते हैं। सुभाष भारती ने कहा कि स्कूल में आ रहे सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए ताकि आने वाले समय में हमें पछताना ना पड़े। हिन्दी प्राध्यापक व एनएसएस प्रभारी अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि शिक्षा व साक्षरता किसी भी व्यक्ति के विकास के लिए अत्यंत जरूरी है। एक बेहतर समाज के निर्माण में शिक्षा की अहम भूमिका होती है। यदि हमें अपने देश को विकसित देशों की श्रेणी में लाना है तो हमें हर व्यक्ति को साक्षर बनाने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि जब हम साक्षरता की बात करते हैं तो निरक्षर रही आबादी की जीवन स्थितियों पर भी गौर करना होगा। अधिकतर अनपढ़ रह गए लोगों में ज्यादा संख्या महिलाओं की है। या फिर सामाजिक आर्थिक स्थितियों के कारण वे पढ़ नहीं पाए। समानता पर आधारित भेदभावमुक्त समाज के निर्माण के लिए शिक्षा का जन-जन तक पहुंचना जरूरी है। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर संकल्प किया कि हम अपने घर व आस-पास अनपढ़ लोगों को पढ़ाएंगे।

https://www.youtube.com/shorts/cJBrbsLMQDU

रैली के दौरान विद्यार्थियों ने गली-गली में जाना है, पढऩा और पढ़ाना है, शिक्षा हमें जगाती है, शोषण से बचाती है, अंधकार को क्यों धिक्कारें, अच्छा है एक दीप चला लें, महल झोंपड़ी घर कच्चे तक, शिक्षा पहुंचे हर बच्चे तक, हर बेटी का है अधिकार, पूरी शिक्षा पूरा प्यार आदि नारे लगाए। विद्यार्थियों के जोश व उत्साह पूर्वक नारों को सुनकर लोगों ने घरों से निकल-निकल कर रैली को देखा और विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया। रैली को सफल बनाने में माही, माधवी, चेतना पाल, मन्नत, रूही, निशिता, आइना, अस्मिता, कौशल, पृषा कांबोज, प्रतिभा, अदिति, दिशिका सहित अनेक विद्यार्थियों का सक्रिय योगदान रहा।

https://www.youtube.com/shorts/n1JZnx1GJNY







No comments:

Post a Comment