Tuesday, March 14, 2023

PAMPHLET RELEASED IN GMSSSS BIANA (KARNAL)

 25 किस्मों के फूलों व पेड-पौधों से महक रहा स्कूल का आंगन

राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल ब्याना ने पैंफलेट किया जारी

आगामी सत्र के लिए दाखिला अभियान को गति देने की तैयारी

इन्द्री, 14 मार्च

खंड स्तर पर मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण पुरस्कार जीत चुका गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अपने नवाचारी कदमों के जरिये क्षेत्र में खास पहचान बना चुका है। सीबीएसई से संबद्ध इस स्कूल द्वारा आगामी सत्र में दाखिला अभियान को गति देने के लिए विशेष तरह की तैयारियां की जा रही हैं। समुदाय को स्कूल की विशेषताओं व उपलब्धियों से अवगत करवाने के लिए पैंफलेट तैयार किया गया है, जिसका विमोचन स्कूल में आयोजित समारोह में कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा व अध्यापकों ने किया। अध्यापकों ने पर्चे के माध्यम से जन-जन को स्कूल की खूबियों से अवगत करवाने की योजना भी बनाई। 

कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि ब्याना का राजकीय स्कूल इन्द्री क्षेत्र का एकमात्र मॉडल संस्कृति स्कूल है। यह एकमात्र स्कूल है, जो सीबीएसई से जुड़ा हुआ है। अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा के स्कूल में विशेष प्रबंध हैं। स्कूल के सभी कक्षा-कक्षों में डिजीटल बोर्ड के माध्यम से शिक्षा देने की सुविधा है। उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक स्कूल का परिसर बेहद आकर्षक और समावेशी है। स्कूल में केलेंडुला, डहेलिया, फ्लोक्स, बर्फ, कोरियोप्सिस, डॉग फ्लावर, स्ट्रा फ्लावर, डेजी, टिडीटिप्स, सिलोसिया, टिकोमा, गुलाब, गंदा, इवनिंग प्राइम रोज़, स्वीट पीज़, अलाइसम, पिटूनिया, दैंथस, कोसमोस, गुलदाउदी, गुड़हल, कैलिफोर्निया पॉपी, गजानिया, साल्विया, चांदनी, वॉल फ्लावर व स्टॉक सहित 25 से अधिक किस्मों के फूल खिले हुए हैं। बहुत से  फूल फ्लावर मैन रामजी जयमल के सहयोग से लगाए गए हैं। स्कूल में लगाई गई पौधशाला से फूलों के पौधे विभिन्न स्कूलों में वितरित किए गए हैं। स्कूल में विभिन्न प्रकार के आम, आलू बुखारा, संतरा, मौसमी, नारंगी, चीकू, आडू, आंवला, अमरा फल सहित कईं प्रकार के फलदार पौधे लगाए गए हैं। विभिन्न रंगों के फूलों और हरे-भरे वातावरण का विद्यार्थियों के मन-मस्तिष्क और सीखने पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है। शिक्षा विभाग, खेल विभाग द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं, प्रदर्शनियों में स्कूल के विद्यार्थी खंड से राज्य स्तर तक हिस्सा ले चुके हैं और पुरस्कार प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में मेडिकल, नॉन मैडिकल, कॉमर्स व आर्टस संकायों के विभिन्न विषयों के विद्वान अध्यापक विद्यार्थियों के शैक्षिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक सहित सर्वांगीण विकास के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। 

पैंफलेट तैयार करने वाले प्राध्यापक राजेश कुमार व विवेक कुमार ने विमोचित किए गए पैंफलेट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पैंफलेट विद्यार्थियों को भी वितरित किया गया। इस मौके प्राध्यापक सुभाष चंद, संजीव कुमार, बलविन्द्र सिंह, सतीश राणा, राजेश सैनी, सन्नी चहल, अनिल पाल, विनोद कुमार, महाबीर सिंह, दिनेश कुमार, बलराज, गोपाल दास, मुकेश खंडवाल, नरिन्द्र कुमार, सीमा गोयल, चन्द्रवती, नरेश मीत, निशा कांबोज, निर्मलजीत सिंह, विनीत सैनी, लिपिक अशीष कांबोज, उपस्थित रहे।



 


No comments:

Post a Comment