Thursday, March 2, 2023

MATRIBHASHA PAKHWADA COMPETITIONS IN GMSSSS BIANA (KARNAL)

 भाषण में भारती और निबंध लेखन में अंशिका ने पाया पहला स्थान

मतृभाषा पखवाड़े के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित

मतृभाषा सभी विषयों का आधारः अरुण

इन्द्री, 2 मार्च
गांव ब्याना स्थित राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मातृभाषा पखवाड़े के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिताएं हिन्दी अध्यापक नरेश कुमार मीत, संस्कृत अध्यापिका चन्द्रवती और ब्यूटी एवं वेलनेस अनुदेशिका निशा कांबोज की देखरेख में आयोजित की गई और छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मंच संचालन करते हुए नरेश मीत ने बताया कि कविता पाठ प्रतियोगिता में खुश्बू ने पहला, भूमिका ने दूसरा और मुस्कान ने तीसरा स्थान पाया। भाषण प्रतियोगिता में भारती प्रथम, परी सैनी द्वितीय और रीतिका तृतीय स्थान पर रही। नारा लेखन में मुस्कान ने पहला, तृषा ने दूसरा और सफिया ने तीसरा स्थान पाया। पंेटिंग प्रतियोगिता में दीपांशु पहले, यशवी दूसरे और तृषा तीसरे स्थान पर रही। निबंध लेखन में अंशिका ने पहला, कृतिका ने दूसरा और तनिषा ने तीसरा स्थान पाया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि मातृभाषा पखवाड़े के उपलक्ष्य में प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के भाषायी विकास के लिए आयोजित की गई हैं। उन्होंने कहा कि मातृभाषा सभी विषयों के ज्ञान और व्यक्तित्व विकास का आधार है। इसलिए भाषा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा के निखार के लिए अनेक गतिविधियों में हिस्सेदारी के अवसर प्रदान किए जाते हैं। इस मौके पर प्राध्यापक संजीव कुमार, संदीप कुमार, सतीश राणा, बलराज, राजेश सैनी, गोपाल दास, सन्नी चहल, सीमा गोयल, महाबीर सिंह, दिनेश कुमार, विनोद कुमार, विवके कुमार, अनिल पाल व नरिन्द्र कुमार उपस्थित रहे।

DAILY YUGMARG 3-3-2023

HARYANA PRADEEP 3-3-2023

AMAR UJALA 3-3-2023

UTTAM HINDU 3-3-2023

No comments:

Post a Comment