तरक्की की राह खोलती है व्यावसायिक कुशलता: अरुण
एनएसक्यूएफ के तहत उपकरणों व सामान की किटें वितरित की
इन्द्री, 9 मार्च
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनएसक्यूएफ के तहत कृषि तथा ब्यूटी व वैलनेस के विद्यार्थियों को किटें वितरित की गई। समारोह की अध्यक्षता करते हुए कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने विद्यार्थियों को किटें वितरित की। कार्यक्रम का संचालन कृषि अध्यापक निर्मलजीत सिंह व ब्यूटी एवं वैलनेस अध्यापिका निशा कांबोज ने की।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि व्यावसायिक कुशलता आत्मनिर्भरता का मूलमंत्र है। इससे जीवन में तरक्की की राह खुलती है। स्कूल स्तर पर विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण प्रदान किए जाने से जीवन में आर्थिक आत्मनिर्भरता का रास्ता खुल जाता है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के विद्यार्थियों को औपचारिक शिक्षा हासिल करने के साथ-साथ अपनी कुशलताओं को निखारना चाहिए और उनका प्रयोग आत्मनिर्भर होने के लिए करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुत बार आर्थिक निर्भरता विद्यार्थियों की शिक्षा को जारी रखने में बाधा बन जाती है। परिवार की आर्थिक स्थिति का भी शिक्षा पर प्रभाव पड़ता है। शिक्षा के साथ-साथ स्वरोजगार अपनाना और छोटे स्तर पर ही सही उद्यम शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उद्यमिता की भावना का विकास होना सबसे महत्वपूर्ण है। इससे जीवन में अनेक प्रकार की ऊंचाईयां प्राप्त की जा सकती हैं। आत्मनिर्भरता से जिम्मेदारी व नागरिकता की भावना का विकास होता है।
वोकेशनल टीचर निशा कांबोज व निर्मलजीत सिंह ने विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को प्रदान की गई किटों में शामिल उपकरणों व सामान के साथ विस्तार से परिचय करवाया। उन्होंने कहा कि यह किटें छोटे स्तर पर काम शुरू करने के लिए दी जा रही हैं। इनका प्रयोग करके विद्यार्थियों को प्रयोग करने के मौके मिलेंगे और वे आत्मनिर्भरता की तरफ एक कदम आगे बढ़ा पाएंगे। इस मौके पर प्राध्यापिका सीमा गोयल, विनोद कुमार, राजेश सैनी, सतीश कांबोज व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment