Monday, November 21, 2022

EXCELLENT PRESENTATIONS OF GMSSSS BIANA IN INDRADHANUSH PROGM.

 पंचायत स्कूल के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करवाएगी: विपिन

नवनिर्वाचित सरपंच का किया स्वागत

इन्द्रधनुष कार्यक्रम में ब्याना स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

इन्द्री, 21 नवंबर 

इन्द्री खंड के गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने खंड स्तरीय इन्द्रधनुष कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विजेता विद्यार्थियों व अध्यापकों को शुभकामनाएं दी गई। स्कूल में नवनिर्वाचित सरपंच अंजू रानी व उनके पति विपिन कांबोज ने विद्यार्थियों को लड्डू वितरित करवाए। कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा व अध्यापकों ने सरपंच का स्वागत किया। इस मौके पर पंचायत सदस्य मान सिंह, समाजसेवी महेन्द्र गोयल, सुशील कांबोज, कश्मीरी लाल, राकेश कांबोज व सुनील कुमार मौजूद रहे। सरपंच प्रतिनिधि विपिन कांबोज ने आश्वासन दिया कि कार्यभार ग्रहण करते ही वे स्कूल की समस्याओं पर ध्यान देंगे और स्कूल के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा का मंदिर है। उनकी पंचायत स्कूल व शिक्षा पर खास ध्यान देगी। कार्यक्रम कां संचालन अंग्रेजी प्राध्यापक राजेश सैनी व शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक नरेन्द्र ने किया।

ज्ञानार्जन के लिए करें जन संचार माध्यमों का प्रयोग: अरुण कैहरबा

स्कूल में महान वैज्ञानिक सीवी रमन की पुण्यतिथि मनाई गई। भौतिक विज्ञान प्राध्यापक विनोद कुमार ने सीवी रमन के जीवन, संघर्षों, आविष्कारों व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। विश्व टेलीविजन दिवस पर बोलते हुए कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि टेलीविजन विज्ञान की अनुपम देन है। टेलीविजन के आगमन के साथ ही संचार क्रांति को नए पंख लग गए। उन्होंने कहा कि जन संचार के इलेक्ट्रोनिक माध्यमों में टेलीविजन दृश्य-श्रव्य माध्यम है। इस माध्यम ने आम जन तक सूचनाओं की पहुंच सरल बना दी। उन्होंने कहा कि जब गांवों में टेलीविजन आया था तो पूरा गांव एक टेलीविजन को देखने के लिए उमड़ पड़ता था। लेकिन आज ब्लैक एंड व्हाइट टेलिविजन से रंगीन, एलसीडी व एलईडी का सफर करते हुए हर घर में यह पहुंच गया है। उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल व टेलीविजन का प्रयोग ज्ञानार्जन के लिए करने का आह्वान करते हुए कहा कि ये माध्यम दोधारी तलवार हैं। यदि इनका प्रयोग सही समझ के साथ नहीं किया गया तो ये नुकसानदायी हो सकते हैं। 

तनवी व मुस्कान ने लोक गायन तथा पेंटिंग में स्मृति, अर्पित, यशवी ने पाया पहला स्थान-  

अरुण कैहरबा ने जानकारी देते हुए बताया कि छह से आठ कक्षा वर्ग में पेंटिंग प्रतियोगिता में यशवी, लोक गायन में मुस्कान व लोक नृत्य में रीतिका ने पहला स्थान प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया। कक्षा नौ से बारह लड़कियों में लोक गायन में तनवी, पेंटिंग में स्मृति, क्ले मॉडलिंग में आरजू ने तथा इन्द्री प्रतियोगिताओं के लडक़ों के वर्ग में पेंटिंग में अर्पित, क्ले मॉडलिंग में कृष सैनी ने पहला स्थान प्राप्त किया। नौ से बारह की लड़कियों की प्रतियोगिता में उमा ने दूसरा स्थान हासिल किया। अध्यापकों की रंगोत्सव प्रतियोगिता में हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार ने एकल ड्रामा व इतिहास प्राध्यापक मुकेश खंडवाल ने लोक गायन में पहला स्थान प्राप्त किया। हिन्दी अध्यापक नरेश कुमार मीत ने हारमोनियम वादन करके दूसरा स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर प्राध्यापक सतीश कांबोज, सतीश राणा, डॉ. महावीर सिंह, बलविन्द्र सिंह, राजेश कुमार, सीमा गोयल,  बलराज, सलिन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, विवेक कुमार, सन्नी चहल, संजीव कुमार, अनिल पाल, प्रीति आहुजा, चन्द्रवती, स्नेह लता, कविता, विनीत सैनी, बिट्टू सिंह, जितेन्द्र, सुरेन्द्र, लिपिक आशीष कांबोज उपस्थित रहे।

JAGMARG 22-11-2022

HARYANA PRADEEP 22-11-2022


DAINIK BHASKAR 22-11-2022

22-11-2022

No comments:

Post a Comment