Thursday, November 3, 2022

MUSKAN 11TH STUDENT OF GMSSSS BIANA 1ST POSITION IN DISTT. LEVEL ESSAY WRITING COMPETITION

 मुस्कान ने जिला स्तरीय विज्ञान निबंध प्रतियोगिता में पाया पहला स्थान

स्कूल में प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित

इन्द्री, 3 नवम्बर 

गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 11वीं विज्ञान संकाय की छात्रा मुस्कान ने जिला स्तरीय विज्ञान निबंध प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है। छात्रा की उपलब्धि से स्कूल में खुशी की लहर है। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने मुस्कान को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि बुधवार को करनाल में जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी के मार्गदर्शन और जिला विज्ञान विशेषज्ञ दीपक वर्मा के संयोजन में जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में राजकीय एवं निजी स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रतिभागिता के लिए दस विद्यार्थियों का चयन किया गया। प्रतियोगिता में मॉडल संस्कृति स्कूल ब्याना की छात्रा मुस्कान ने जल संरक्षण एवं प्रबंधन विषय पर निबंध लिखा और पहला स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अरुण कैहरबा ने कहा कि पाठ्य सहगामी गतिविधियां शिक्षा का अभिन्न अंग हैं। इन गतिविधियों में हिस्सेदारी से विद्यार्थियों को नया सोचन और सीखने का मौका मिलता है। उन्होंने गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी करने का आह्वान किया। इस मौके पर रसायन विज्ञान प्राध्यापक अनिल पाल, प्राध्यापक सतीश राणा, सतीश कांबोज, राजेश सैनी, सीमा गोयल, बलराज, मुकेश खंडवाल, निशा कांबोज, कविता, गोपाल सिंह, जितेन्द्र, सुरेन्द्र, निर्मलजीत, विनीत सैनी उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment