Wednesday, November 16, 2022

COUNTING & TABLE COMPETITION HELD AT BIANA CLUSTAR LEVEL

 परी, लवलीन, रूही, मनप्रीत व पूजा अपनी-अपनी कक्षाओं में रहे प्रथम

गिनती व पहाड़ों की क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

विद्यार्थियों में ना रहे गणित का डर: अरुण कैहरबा

इन्द्री, 16 नवंबर 

गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला में एफएलएन के तहत क्लस्टर स्तरीय गिनती व पहाड़ों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एबीआरसी सुखविन्द्र सिंह द्वारा संयोजित कार्यक्रम में ब्याना क्लस्टर के तहत आने वाले ब्याना, बदरपुर, रंदौली व बीड़ माजरी की प्राथमिक पाठशालाओं के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लस्टर मुखिया व राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाने वाले गणित प्राध्यापक सतीश राणा, सीमा गोयल, गणित अध्यापिका प्रीति आहुजा, प्राथमिक शिक्षक सुरजीत सिंह, जीतेन्द्र कुमार को भी सम्मानित किया।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए क्लस्टर मुखिया अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित के प्रति रूचि विकसित करना है। गणित विषय सभी बच्चों को अच्छा लगना चाहिए। ऐसा तभी होगा जब विद्यार्थियों की गणित की दक्षताओं में निखार आए और गणित के प्रति डर दूर हो। उन्होंने कहा कि सभी विषय हमारे व्यक्तित्व के सभी पक्षों के विकास के लिए जरूरी हैं। एबीआरसी सुखविन्द्र सिंह ने कहा कि एफएलएन के तहत विद्यार्थियों के भाषा ज्ञान और गणितीय क्षमताओं के विकास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राथमिक स्कूल की प्रभारी स्नेह लता, मिड-डे-मील प्रभारी कविता रानी, सुरेन्द्र कुमार, बलिन्द्र सिंह व संजीव कुमार ने सहयोग किया। 

ये रहे परिणाम-

प्रतियोगिता में पहली कक्षा से ब्याना स्कूल की परी ने पहला, रंदौली स्कूल के आयुष ने दूसरा और बीड़ माजरी की हिमांशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दूसरी कक्षा से रंदौली की लवलीन, ब्याना के हिमांशु व बदरपुर के शिवांश ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरी कक्षा से बदरपुर की रूही पहले, ब्याना की पृशा दूसरे और रंदौली की भूमिका तीसरे स्थान पर रही। चौथी कक्षा से बीड़ माजरी के मनप्रीत ने पहला, रंदाली की काजल ने दूसरा और ब्याना की चैतन्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पांचवीं कक्षा से बदरपुर की पूजा ने पहला, रंदौली के मयंक ने दूसरा और ब्याना के लक्की ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
































No comments:

Post a Comment