Friday, July 22, 2022

PROVIDED COUNSELLING TO CWSN IN GMSSSS BIANA (KARNAL)

 सबकी सजगता से ही दिव्यांग बच्चे आगे बढ़ेंगे

विशेष अध्यापक ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए दिया परामर्श

इन्द्री, 22 जुलाई
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विशेष अध्यापक अमित कुमार ने विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों, अध्यापकों, सहपाठियों व अभिभावकों को परामर्श प्रदान किया। अलग-अलग कक्षाओं में जाकर उन्होंने भिन्न प्रकार से योग्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व समान अवसरों पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य बलवान सिंह, ईएसएचएम मधु रानी व मुख्य शिक्षिका स्नेह लता ने की। कार्यक्रम का संयोजन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने किया। प्राध्यापिका ज्योति, निशा कांबोज, ईशा मुंजाल, सीमा गोयल, मुकेश खंडवाल, सतीश राणा, अध्यापक नरेश मीत, प्रीति आहुजा, सोनिया खोखर ने सहयोग किया।

इन्द्री स्थित समावेशी शिक्षा केन्द्र में खंड के विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कार्यरत विशेष अध्यापक अमित कुमार ने कहा कि बेहतर समाज निर्माण के लिए सबका अच्छी शिक्षा प्राप्त करना जरूरी है। दिव्यांग बच्चे तभी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे, जब पूरा समाज और उनके सहपाठी उनकी जरूरतों के प्रति सजग होंगे। उन्होंने कहा कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की जरूरतों को समझने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने सभी बच्चों के लिए सम्मानजनक व अच्छी शब्दावली प्रयोग करने का सुझाव देते हुए कहा कि समाज कईं बार विशेष बच्चों के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने की परंपरा हो जाती है। उसे तोडऩे के और अच्छी शब्दावली को जानकर उसका प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों की मेडिकल जांच, प्रमाण-पत्र व यूडीआईडी के बारे में भी मार्गदर्शन किया।

हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि सहयोग व संवेदनशीलता शिक्षा का अभिन्न अंग है। इसी से समावेशी समाज बनाया जा सकता है, जिसमें सभी बच्चों की विशेष जरूरतों व समस्याओं का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि भिन्न प्रकार से योग्य विद्यार्थी अकेलापन ना महसूस करें। जरूरत पडऩे पर उन्हें सहपाठी उत्साहपूर्वक सहयोग प्रदान करें। उन्होंने 11वीं कक्षा में पढ़ रहे दृष्टिबाधित विद्यार्थी मोहित और 12वीं कक्षा की श्रवण बाधित छात्रा भारती का परिचय करवाया और सभी विद्यार्थियों को सहयोग का आह्वान किया।

प्राध्यापिका ज्योति, निशा कांबोज, प्रीति आहुजा व नरेश मीत ने कहा कि विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के विकास के लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा। विद्यार्थियों की रूचियों को पहचान कर उन्हें विकसित करना होगा।

प्रधानाचार्य बलवान सिंह ने विशेष अध्यापक का स्कूल आगमन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका स्कूल विशेष आवश्यकता वाले बच्चों और प्रतिभावान विद्यार्थियों सहित सभी विद्यार्थियों के विकास के लिए कार्य कर रहा है।


No comments:

Post a Comment