Friday, July 15, 2022

Anemia Mukt Bharat // GMSSSS BIANA (KARNAL)

 स्वास्थ्य विभाग की 5 टीमों ने ब्याना स्कूल में की एनीमिया जांच

एसडीएम डॉ. आनंद शर्मा ने स्कूल में आकर जांच कार्य का किया निरीक्षण

इन्द्री, 15 जुलाई 

गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों में खून की कमी/एनीमिया जांच के लिए विशेष शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग की पांच टीमों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर विद्यार्थियों की रक्त जांच की और एचबी का पता लगाया। उपमंडलाधीश डॉ. आनंद कुमार शर्मा आईएएस ने स्कूल में पहुंच कर एनीमिया जांच कार्य का निरीक्षण किया। स्कूल प्रधानाचार्य बलवान सिंह, एबीआरसी सुखविन्द्र सिंह, प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, मुकेश शर्मा, ईशा मुंजाल, सुदर्शन लाल, मुकेश खंडवाल, सतीश राणा, राजेश सैनी,  ईएसएचएम मधु, नरेश मीत, संजीव कांबोज, बिट्टू सहित अध्यापकों की देखरेख में विद्यार्थियों ने रक्त जांच करवाई। एनीमिया मुक्त भारत अभियान की नोडल अधिकारी डॉ. प्रगति, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश पिचोलिया, टीम सुपरवाइजर डॉ. पूजा, डॉ. परवीन, ज्योति, कृष्ण लाल, एएनएम नैंसी, मंजू, सुमन, पिंकी, आशा वर्कर रीटा, मीना, शशी, बाला देवी, सुजाता, अंगूरी, ममता, सुमन लता, आंगनवाड़ी वर्कर सलिन्द्र कौर व सुशीला सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यों ने विद्यार्थियों की जांच की। स्कूल में आए एसडीएम का प्रधानाचार्य व स्टाफ सदस्यों ने स्वागत किया।


एसडीएम डॉ. आनंद कुमार शर्मा आईएएस ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों के रक्त की जांच कर रही हैं और जिन बच्चों में रक्त की कमी पायी जाती है, ऐसे बच्चों को विभाग रक्त बढ़ाने संबंधी दवाईयां दी जा रही हंै तथा टीमों द्वारा एनीमिया से बचने के लिए खान-पान के बारे भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अनीमिया रोग के कारण शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर कम हो जाता है और खून की कमी हो जाती है। उन्होंने कहा कि खून की कमी पूरी करने के लिए उचित आहार लें। एनीमिया समाप्ति के बाद विद्यार्थियों का पढ़ाई में ज्यादा मन लगेगा और उनके व्यक्तित्व विकास के रास्ते खुल जाएंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो बच्चे कमजोर नजर आएं, जिनमें गंभीर रक्ताल्पता पाई जाए, उनके स्वास्थ्य की तुरन्त विस्तृत जांच करवाएं ताकि यह अभियान पूर्ण से सफल हो सके।


नोडल अधिकारी डॉ. प्रगति व हैल्थ इन्सपैक्टर राजेश पिचोलिया ने बताया कि 22 टीमें इन्द्री उपमंडल के विभिन्न सरकारी स्कूलों में एनीमिया जांच में लगी हैं। उन्होंने कहा कि एनीमिया मुक्त भारत बनाने के लिए सभी का सहयोग अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि एनीमिया से मुक्ति के लिए स्कूल के अध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। प्रधानाचार्य बलवान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को 370 विद्यार्थियों की रक्तजांच हुई है। जिन विद्यार्थियों में खून की कमी पाई गई है, उन विद्यार्थियों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई टेबलेट दी जानी शुरू कर दी गई हैं। 















No comments:

Post a Comment