Thursday, July 21, 2022

5 STUDENTS QUALIFIED 2ND LEVEL OF SUPER-100 / GMSSSS BIANA (KARNAL)

ब्याना स्कूल के पांच विद्यार्थियों ने सूपर-100 का दूसरा चरण किया क्वालीफाई

स्कूल में खुशी की लहर

मेधावी विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवाया

इन्द्री, 21 जुलाई

गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पांच विद्यार्थियों ने सूपर-100 के ऑफलाइन एवं ऑनलाइन कोर्स के लिए क्वालीफाई किया है। प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की बेहद महत्वाकांक्षी योजना में अपने विद्यार्थियों के क्वालीफाई करने पर स्कूल में खुशी की लहर है। इस उपलब्धि के लिए स्कूल प्रधानाचार्य बलवान सिंह सहित स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवाया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

गांव ब्याना के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पांच विद्यार्थियों- रोहित, वंश, साहिल, लक्ष्य, खुशबू ने सूपर-100 के द्वितीय चरण को क्वालीफाई किया है। ये विद्यार्थी जल्द ही आगामी कोर्स करने के लिए विकल्प फाउंडेशन रेवाड़ी जाएंगे। वहां पर विद्यार्थियों को मुफ्त कोचिंग और उच्च शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाएगी। प्रधानाचार्य बलवान सिंह, प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, सुनील कुमारी, सतीश कांबोज, सुदर्शन लाल, सतीश राणा, बलराज कांबोज, राजेश सैनी, यशपाल मेहला, ज्योति, ईशा, मनीषा, रीना नरवाल, मुकेश शर्मा, गोपाल दास, मुकेश खंडवाल, अनिल पाल, राजेश कुमार, ईएसएचएम मधु रानी, नरेश मीत, संजीव कांबोज, प्रीति आहुजा, सोनिया खोखर, प्रवीण कुमारी, निशा कांबोज, निर्मलजीत, विनीत सैनी सहित सभी अध्यापकों ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और मीठा मुंह करवाया।

प्रधानाचार्य बलवान सिंह व अरुण कैहरबा ने कहा कि दूसरा चरण क्वालीफाई करने के बाद विद्यार्थी आगामी तैयारी के लिए रेवाड़ी जा रहे हैं। जहां पर सरकार द्वारा इन विद्यार्थियों की प्रतिभा के निखार के लिए कोर्स करवाया जाएगा। इसके बाद तीसरा चरण क्वालीफाई करने पर विद्यार्थी दो साल के लिए मुफ्त कोचिंग व उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे। बलवान सिंह ने कहा कि तीसरा चरण क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों को वे अपने निजी कोष से सम्मानित करेंगे।

डीईओ ने दी शुभकामनाएं-  
जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी ने ब्याना स्कूल सहित जिला के सभी स्कूलों के दूसरा चरण क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व अध्यापकों को बधाईयां और शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि सूपर-100 मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है। योजना में चयनित छात्रों को दो सालों तक मुफ्त कोचिंग और आगे उच्च शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य होनहार छात्रों को उच्च शिक्षा मुफ़्त में प्रदान करना है जो छात्र धन की कमी की वजह से अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं यह योजना इसे छात्रों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।


JAGMARG 22-7-2022
DAINIK BHASKAR 22/7/2022

YUGMARG 22-7-2022

VANSH

SAHIL

ROHIT

LAKSHYA

KHUSHBOO

No comments:

Post a Comment