रा.मॉ.सं.व.मा. विद्यालय ब्याना का उत्कृष्ट रहा परिणाम
11वीं कक्षा के आर्टस में खुशी, कॉमर्स में संजना और विज्ञान में मानवी रह प्रथम
शुक्रवार से दाखिले शुरू, हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम में होगी पढ़ाई
इन्द्री, 31 मार्च
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छठी, सातवीं, आठवीं, नौवीं और 11वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया। नॉन बोर्ड की कक्षाओं में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्कूल प्रभारी बलवान सिंह ने परिणाम की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन परीक्षा प्रभारी मुकेश शर्मा ने किया।
बलवान सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सारे साल की मेहनत के परिणाम की विद्यार्थी उत्सुकता के साथ प्रतीक्षा करते हैं। जो विद्यार्थी मन लगाकर मेहनत करते हैं, उनके परिणाम भी अच्छे ही आते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के कईं विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अध्यापकों और विद्यार्थियों की मेहनत से यह परंपरा बनी रहनी चाहिए।
हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि परीक्षा परिणाम घोषित होते ही अगली कक्षाओं की तैयारी शुरू हो जाएगी। शुरू से ही पढ़ाई पर ध्यान देने वाले विद्यार्थियों के परिणाम भी उत्कृष्ट रहते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को स्कूल पुस्तकालय और गांव के पुस्तकालय का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि किताबें पढऩे का चस्का हमें अनेक प्रकार की बुराईयों से बचा सकता है।
प्राध्यापक सतीश कांबोज, सुनील कुमारी, सतीश राणा, मुकेश शर्मा, राजेश सैनी, यशपाल मैहला, मुकेश खंडवाल, ईशा मुंजाल, रीना नरवाल, ज्योति रानी, गोपाल दास, ईएसएचएम मधु, नरेश कुमार मीत, डीपीई संजीव कांबोज, प्रवीण कुमारी, सरोज बाला, सोनिया खोखर, प्रीति आहुजा सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कक्षा प्रभारियों ने विद्यार्थियों को बताया कि कल से स्कूल में प्रवेश उत्सव शुरू हो जाएगा और कक्षाएं भी लगनी शुरू हो जाएंगी।
11वीं कक्षा के कला संकाय के विभिन्न सैक्शन में खुशी ने पहला, अंशिका ने दूसरा और पूजा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स संकाय में संजना ने पहला, अभिषेक ने दूसरा और रूपाक्षी ने तीसरा स्थान पाया। विज्ञान संकाय में मानवी और सिमरण ने बराबर अंक प्राप्त करके पहला, कशिश और अमृत ने दूसरा तथा रोनक ने तीसरा स्थान पाया। कक्षा नौवीं के तीन सैक्शन के विद्यार्थियों में रिया पहले स्थान पर रही। सिमरण दूसरे और निकिता तीसरे स्थान पर रही। छठी कक्षा खुशी, अक्षरा व हीना ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। सातवीं कक्षा में भाविका ने पहला, अर्चित ने दूसरा और वाणी ने तीसरा स्थान पाया। आठवीं कक्षा में वंशिका ने पहला, वंश सैनी और अंशुल ने दूसरा और उमा ने तीसरा स्थान पाया।