Thursday, March 17, 2022

Holi celebrated in GMSSSS Biana (Karnal)

 होली भाईचारे व एकता का पर्व: बलवान

ब्याना के मॉडल संस्कृति स्कूल में मनाई होली

इन्द्री, 17 मार्च

गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में विद्यार्थियों को शालीनता और प्राकृतिक रंगों के साथ होली का पर्व मनाने का संदेश दिया गया। स्कूल की प्राथमिक, मिडल और वरिष्ठ माध्यमिक विंग के स्टाफ सदस्यों ने मिलजुल कर होली उत्सव आयोजित किया। कार्यक्रम का संयोजन स्टाफ सचिव सुदर्शन लाल व डीपीई संजीव कांबोज ने किया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्कूल प्रभारी बलवान सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के बेहद मुश्किल दौर के बाद पहली बार हम होली व फाग मना पा रहे हैं। यह पर्व समाज में भाईचारे और एकता का पर्व है, जिसे सभी धर्मों व जातियों के लोग मिलजुल कर मनाते हैं। आज के दिन हमें प्रण करना चाहिए कि वैर-भाव भुलाकर हम सब देश व समाज में भाईचारा बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें होली मनाते हुए कोरोना महामारी के संदेशों को ध्यान में रखना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अर्थशास्त्र प्राध्यापक बलराज कांबोज  ने होली से जुड़ी पौराणिक कथा सुनाई और समाज में अच्छाई का संदेश फैलाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा और नरेश कुमार मीत ने हारमोनियम की तान पर होली के स्वरचित दोहे गाकर सुनाए। नरेश मीत ने कहा- वैर भाव को भूलकर, कर लो प्रीत और प्यार। मन का मैल मिटाईये, खूब मना त्योहार।। अरुण कैहरबा ने अपने दोहे में कहा- होली पर तो छोड़ दो, बुरे-बुरे सब काम। प्यार के रंग ले बांटिये, फूलों का पैगाम।। इस मौके पर एबीआरसी सुखविन्द्र सिंह, ईएसएचएम मधु रानी, मुख्य शिक्षिका स्नेह लता, राजेश सैनी, प्राध्यापक सुनील कुमारी, सतीश कुमार, मुकेश शर्मा, यशपाल, गोपाल दास, ईशा मुंजाल, ज्योति, मनीषा, रीना नरवाल, सीमा गोयल, सोनिया खोखर, प्रवीण कुमारी, प्रीति आहुजा, निशा, गोपाल, जितेन्द्र, सुरेन्द्र, कविता उपस्थित रहे।

















No comments:

Post a Comment