अच्छी शिक्षा के लिए विद्यार्थियों की प्रतिदिन उपस्थिति आवश्यक: राजपाल चौधरी
कहा: शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए अध्यापक करें प्रयास
डीईओ ने किया ब्याना स्कूल का औचक निरीक्षण
अध्यापकों का किया मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन
इन्द्री, 31 दिसम्बर
जिला शिक्षा अधिकारी करनाल राजपाल चौधरी ने गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल की व्यवस्था देखने उपरांत स्टाफ की मीटिंग में अध्यापकों का उत्साहवर्धन किया। अध्यापकों की बैइक में उन्होंने स्कूल में बच्चों की उपस्थिति, कक्षा-कक्ष की व्यवस्था, शिक्षण कार्य, विद्यार्थियों की प्रगति के बारे में अभिभावकों से चर्चा आदि विषयों पर विस्तार से मार्गदर्शन किया। कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने बैठक की अध्यक्षता की।
मुख्य अतिथि के रूप में डीईओ राजपाल चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि परीक्षाओं का समय नजदीक है। अच्छे परिणाम के लिए एक-एक विद्यार्थी की प्रगति पर अध्यापकों को बारीकी से निगाह रखनी होगी। इसके लिए प्रतिदिन विद्यार्थियों का स्कूल आना जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति पर बल देते हुए कहा कि बच्चों की उपस्थिति के बिना अच्छे परिणाम की कल्पना नहीं की जा सकती। उपस्थिति अच्छी शिक्षा का पहला कदम है। इस पर अध्यापकों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। अधिकतर अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के अभिभावकों से चर्चा करके उनका विद्यालय में आना सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कक्षा-कक्ष में शिक्षण कार्य करते हुए अध्यापकों को बहुत अधिक प्रतिभावान और कमजोर बच्चों पर पूरा ध्यान देने की जरूरत है। बच्चों की क्षमता के अनुसार उन्हें काम दिया जाए और नियमित रूप से उसकी प्रगति का मूल्यांकन किया जाए। उन्होंने कहा कि शीतकालीन अवकाश में बोर्ड की कक्षाएं 10 से 2 बजे तक लगेंगी और सभी विषयों की पढ़ाई करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड की कक्षाओं पर सभी अध्यापक पूरा ध्यान दें। उन्होंने अध्यापकों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए साल में ब्याना स्कूल हर दृष्टि से अग्रणी होना चाहिए। इसलिए सभी अध्यापक पूरी लगन से मेहनत करें।
कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि स्कूल की प्रबुद्ध व सजग टीम स्कूल को परीक्षा परिणाम सहित खंड, जिला व राज्य स्तर पर होने वाली शैक्षणिक व सहायक गतिविधियों में अग्रणी स्थान पर लाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल के विद्यार्थियों की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों से अवगत करवाया। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ. सुभाष, संजीव कुमार, दिनेश कुमार, बलविन्द्र सिंह, राजेश कुमार, संदीप कुमार, डॉ. महावीर सिंह, अनिल पाल, मुकेश कुमार, गोपाल दास, सन्नी चहल, राजेश सैनी, सलिन्द्र कुमार, नरिन्द्र कुमार, नरेश मीत, चन्द्रवती, स्नेह लता, गोपाल सिंह, सुरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, लिपिक आशीष कांबोज, निशा कांबोज, निर्मलजीत सिंह उपस्थित रहे। JAGMARG 1-1-2023
![]() |
DAINIK JAGRAN 1-1-2023 |