Wednesday, August 23, 2023

THEATRE WORKSHOP IN PM SHRI GSS SCHOOL KARNAL

 नाटक सीखने की आनंददायी खेल विधा: सदानंद वत्स

दस दिवसीय नाट्य कार्यशाला में 42 विद्यार्थी ले रहे हिस्सा

डीईईओ और डिप्टी डीईओ ने किया निरीक्षण

करनाल, 22 अगस्त

हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग व पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के भारतीय रंगमंच विभाग के संयुक्त तत्वावधान में करनाल के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दस दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों के कक्षा तीसरी से आठवीं तक के 42 विद्यार्थी और छह अध्यापक हिस्सा ले रहे हैं। बुधवार को कार्यशाला के चौथे दिन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सदानंद वत्स और उप जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल ने कार्यशाला की गतिविधियों का निरीक्षण किया। डीईईओ सदानंद वत्स ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नाटक एक आनंददायी खेल विधा है, जिसमें शिरकत करने से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि नाट्य कार्यशाला में हिस्सा ले रहे बच्चों को इसके बहुत से फायदे होंगे। उनमें आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखने के कौशल का विकास होगा। 


डीप्टी डीईओ सुदेश ठुकराल ने कहा कि आयोजित की जा रही कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय के रंगमंच विभाग के कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा बच्चों को विभिन्न कलाओं में पारंगत किया जा रहा है। 

कार्यशाला के नोडल अधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि 20 अगस्त को शुरू हुई कार्यशाला 29 अगस्त को सम्पन्न होगी। समापन समारोह में कार्यशाला में सीखे गए कौशलों को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। भारतीय रंगमंच विभाग से आए प्रशिक्षक कपिल मेहरवाल व राजेश कुमार ने विद्यार्थियों की ज्ञानेन्द्रियों की संवेदशनशीलता के विकास के अनेक प्रकार की गतिविधियां करवाई। स्टेज पर बच्चों की अभिनय कला को निखारने के लिए कईं प्रकार की शारीरिक गतिविधियां, स्वर अभ्यास और खेल सिखाए जा रहे हैं। स्टोरी राईटिंग, सेट डिजाईनिंग, बॉडी लैंगवेज व मेडिटेशन की क्रियाएं भी सिखाई जा रही हैं। स्कूल प्रधानाचार्य मोहन लाल ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला के संचालन में हिन्दी प्राध्यापक अरुण कैहरबा, डीओसी कब अनिल सैनी व मुकेश कुमार सहयोग कर रहे हैं।  







AJIT SAMACHAR



No comments:

Post a Comment