लड़कियों की अंडर-17 खो-खो टीम ने जिला स्तर पर पाया पहला स्थान
अंसध की टीम को हराकर जीता सोना
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ब्याना में खुशी की लहर, स्वागत
इन्द्री, 28 अगस्त
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की अंडर-17 खो-खो टीम ने खंड इन्द्री का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल में असंध की टीम को हराकर जीत दर्ज की। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद लौटी टीम का स्कूल में जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल की टीम में शामिल वर्षा, विशाखा, मन्तसा, सिमरण, खुशी, संजना, भारती, तन्नु, सिमरण, त्रिशा, ने शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक नरिन्द्र कुमार, शारीरिक शिक्षक रमन बग्गा और एलए बिट्टू सिंह के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन करके जिला स्तर पर जीत दर्ज की। स्कूल प्रभारी डॉ. सुभाष भारती, प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, सतीश कांबोज, बलविन्द्र सिंह, सतीश राणा, सलिन्द्र मंढ़ाण, संदीप कुमार, बलराज, डॉ. महाबीर सिंह, सन्नी चहल, संजीव कुमार, दिनेश कुमार, मुकेश खंडवाल, नरेश मीत, सीमा, निशा कांबोज, चन्द्रवती सहित स्टाफ सदस्यों ने टीम का स्वागत किया। स्कूल प्रभारी सुभाष चन्द्र ने कहा कि विद्यार्थियों की उपलब्धि स्कूल के लिए खुशी का अवसर है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी टीम अपनी उपलब्धि को दोहराएगी। प्राध्यापक अरुण कैहरबा व सतीश कांबोज ने कहा कि मेहनत से ही ऐसे खुशी के अवसर आते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को ऊंचा लक्ष्य निर्धारित करके कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया।
No comments:
Post a Comment