Sunday, October 23, 2022

DIWALI CELEBRATED IN GHS SHAHPUR

 अंधेरे से उजाले का त्योहार है दीवाली : अरुण

विद्यार्थियों ने बनाई सुंदर रंगोलियां

इन्द्री, 22 अक्तूबर 

गांव शाहपुर स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा पांच की संध्या, यविका, तमन्ना व कनिका ने शानदार रंगोलियां बनाकर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य व हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने तीनों विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पाठशाला प्रभारी संदीप कुमार ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवी शिक्षिका पिंकी, मिड-डे-मील वर्कर सुषमा व सुदेश का योगदान रहा। विद्यार्थियों ने हरित दीवाली के पक्ष में नारे लगाए।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अरुण कुमार कैहरबा ने कहा दीवाली का त्योहार अंधकार से उजाले और खुशियों का त्यौहार है। इस त्योहार को कुछ लोगों ने सिर्फ बम, पटाखे, आतिशबाजी और बुराइयों से जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि हमें खुशियों का इजहार करने के लिए बेहतर तरीके अपनाने चाहिएं। बम व आतिशबाजी से खुशियां नहीं मनाई जा सकती, इससे पर्यावरण दूषित होता है। पाठशाला प्रभारी संदीप कुमार ने विद्यार्थियों को हरित दीवाली मनाने का संकल्प करवाते हुए कहा कि एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दें।



DAINIK JAGMARG 23-10-2022



No comments:

Post a Comment