Tuesday, October 18, 2022

BIRTHDAY OF GIRLS STUDENT WAS CELEBRATED IN GMSSSS BIANA (KARNAL)

 शिक्षा को हथियार बना आगे बढ़ें छात्राएं: अरुण

धूमधाम से मनाया छात्राओं का जन्मोत्सव

छात्राओं ने स्वादिष्ट भोजन चखा, नाटक ने दिया सबकी शिक्षा का संदेश


इन्द्री, 18 अक्तूबर

गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अक्तूबर महीने में जन्मी छात्राओं का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पोषाहार योजना (मिड-डे-मील) प्रभारी नरेश कुमार मीत के संयोजन व नेतृत्व में छात्राओं को आलू-छोले व पूरी का स्वादिष्ट भोज खिलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने की। समारोह का संचालन अंग्रेजी प्राध्यापक राजेश सैनी ने किया। समारोह में हिमांशी, खुशी, कविता, तनुश्री, मानवी व नमन ने नाटक का मंचन करके बेटियों की बराबरी और सबकी शिक्षा का संदेश दिया।


कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने छात्राओं को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में बेटियों के आगे बढऩे व समानता का माहौल बनाना स्कूल की जिम्मेदारी है। सामाजिक बदलाव के लिए गहरी विचारशीलता व प्रयोगशीलता की जरूरत होती है। छात्राओं का जन्मोत्सव मिड-डे-मील योजना की अनूठी पहलकदमी है। इस पहलकदमी को आगे बढ़ाने के लिए स्कूल द्वारा नए प्रयोग किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लड़कियों की समानता व शिक्षा के अधिकार के लिए अनेक लोगों ने कार्य किया है। देश की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, प्रसिद्ध वैज्ञानिक कल्पना चावला, श्रवण व दृष्टिबाधा के बावजूद लेखिका बनने वाली हेलन केलर सहित कितने ही व्यक्तित्वों का नाम लिया जा सकता है, जो हमारे प्रेरणास्रोत हो सकते हैं। उन्होंने छात्राओं को ऐसी प्रेरक शख्सियतों से प्रेरणा लेकर शिक्षा को हथियार बनाकर आगे बढऩे का आह्वान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 


 

रसायन विज्ञान प्राध्यापक अनिल पाल, गणित प्राध्यापक सतीश राणा, सीमा गोयल, गोपाल दास, अर्थशास्त्र प्राध्यापक बलराज, अंग्रेजी प्राध्यापक राजेश कुमार, कॉमर्स प्राध्यापक दिनेश कुमार, इतिहास प्राध्यापक सतीश कांबोज, मुकेश खंडवाल, हिन्दी अध्यापक नरेश मीत, गणित अध्यापिका प्रीति आहुजा, ब्यूटी एवं वैलनेस अध्यापिका निशा कांबोज, चित्रकला सहायक शिक्षक रणदीप व स्वयंसेवी शिक्षिका प्रियंका सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने छात्राओं को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए लगन व मेहनत से आगे बढऩे की कामना की। सभी ने अक्तूबर महीने में जन्मदिन मना रहे गणित प्राध्यापक सतीश राणा व सीमा गोयल को भी बधाईयां दी। 


इन छात्राओं का है अक्तूबर महीने में जन्मदिन-

स्कूल की छठी कक्षा की अनोखी, रूबी, सातवीं से मुस्कान, कोमल, शिविका, कृति, आठवीं कक्षा से सलोनी देवी व सृष्टि, नौवीं कक्षा से उमा, रिया, वंशिका, गुंजन, दसवीं के अलग-अलग सैक्शन से खुशी, वंशिका, कनिष्का, वंशिका, 11वीं कक्षा के सभी संकायों से वंशिका, काजल, दीप्ति, 12वीं से प्रियंका, वंशिका, सुहानी, खुशी, प्रिया, खुशप्रीत व शमा का जन्मदिन मनाया गया। 

















No comments:

Post a Comment