स्कूल एवं शिक्षा सुधार में एसएमसी की अहम भूमिका
देवधर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में समग्र शिक्षा अभियान के तहत क्लस्टर स्तरीय एसएमसी एवं एसएमडीसी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या सुनीता गुप्ता के निर्देशानुसार आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के कार्यकारी प्रभारी छतरपाल ने की और संचालन प्राध्यापक सोमपाल ने किया।प्रशिक्षक एवं हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने विभिन्न गांवों से आए अभिभावकों एवं एसएमसी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन कमेटियों का गठन शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के तहत किया गया है और स्कूलों के विकास में प्रबंधन कमेटियों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन कमेटियों का गठन समुदाय व अभिभावकों में से किया जाता है। इसलिए सभी सदस्यों को बच्चों की स्थितियों और समस्याओं की ठोस जानकारी होती है। स्कूल में मिड-डे-मील व विद्यार्थियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशियों सहित विभिन्न योजनाओं के सफल संचालन में सभी सदस्य जागरूकता का जरूरी कार्य कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने में आ रही दिक्कतों को दूर करने और समाज में चर्चा करके उनका समाधान करने में भी सभी एसएमसी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
स्कूल प्रभारी छतरपाल ने आए सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना सभी अभिभावकों की जिम्मेदारी है। अच्छी शिक्षा ही आगे बढने के रास्ते खोल सकती है।
सोमपाल ने बच्चों की षिक्षा में आने वाले अवरोधों के बारे में अभिभावकों को जागरूक किया। इस मौके पर प्राध्यापक राजेश कुमार, ईश्वरपाल, मंजीत कौर, परमजीत, पूनम सहित अध्यापक व एसएमसी सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment