17वें राज्य स्तरीय शिक्षक अवॉर्ड कार्यक्रम का हुआ आयोजन
22 जिलों के 51 अध्यापकों को शिक्षा, जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए दिए गए पुरस्कार
भिवानी, 1 सितंबर
शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले हरियाणा प्रदेश के 51 अध्यापकों को युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस युवा जागृत सेवा समिति खेल एवं युवा कार्यक्रम भारत सरकार व महात्मा ज्योतिबा फुले धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा स्थानीय हनुमान जोहड़ी धाम मन्दिर सभागार भिवानी में सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार 22 जिलों के चुने हुए अध्यापक-अध्यापिकाओं को 17वें राज्य स्तरीय शिक्षक अवॉर्ड सम्मान समारोह में दिए गए। जिसका शुभारंभ विधायक घनश्याम सर्राफ व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में महन्त चरणदास विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अध्यापकों के सम्मान समारोह में बोलते हुए भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश सम्भरवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार अध्यापकों के सम्मान को लेकर हर वर्ष उन्हें पुरस्कृत करती है। वहीं देश के भविष्य के लिए बेहतर नागरिक तैयार करने वाले अध्यापकों के सम्मान के लिए सामाजिक संस्थाएं भी सरकार की तर्ज पर आगे आकर अध्यापकों के किए कार्यो को सम्मानित करने के लिए आगे आ रही हैं।
आज के इस कार्यक्रम में शिक्षा, पौधारोपण, जल पर्यावरण संरक्षण व गुणात्मक शिक्षण में अपने-अपने जिलों में बेहतर काम करने वाले अध्याापक-अध्यापिकाओं को प्रशंसा पत्र व मैडल देकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया हैं। इस अवसर पर सम्मानित किए गए अधिकतर अध्यापक प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में सराहनीय कार्य कर रहे हैं अभी।
सम्मानित प्राप्त करने वाले अध्यापक-अध्यापिकाओं में सोनीपत से डॉ. सुनीता महेन्द्रगढ़ ,करनाल से डा. भूपेंद्र, यमुनानगर से अरुण कुमार, इसराणा से पहुंचे प्रदीप मलिक पानीपत व मेवात से आई कुसुम मलिक ने बताया कि किसी भी क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए उस क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों को यदि सम्मान मिलता है तो वह क्षेत्र बुलंदी छूता है।
आज के अध्यापकों के इस सम्मान समारोह में उन्हें यह जो पुरस्कार मिला है। इससे उनका उत्साह बढ़ा है तथा वे अपने-अपने स्कूलों में अब पहले से भी बेहतर कार्य कर पाएंगे। अध्यापकों ने बताया कि आज शिक्षा सरकारी व प्राईवेट स्कूलों में दो स्तरों पर चल रही हैं। समान शिक्षा के लिए न केवल अध्यापक, बल्कि सरकार को भी ध्यान देना चाहिए, ताकि एक समान शिक्षा प्रणाली से देश व प्रदेश का बेहतर विकास हो सकें।
इस अवसर पर ध्यानदास महाराज, कार्यक्रम सहयोगी समाजसेवी सुरेन्द्र लोहिया, समाजसेवी रमेश सैनी, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार अवॉर्डी अशोक कुमार भारद्वाज, महासचिव रवि चौहान, कोच विष्णु भगवान शर्मा,शिक्षाविद स्टेट अवॉर्डी अजय श्योराण,स्टेट अवॉर्डी सतीश फौगाट, समाजसेवी लक्ष्मण गोड़, तेजबीर दहिया,विजय सैन, राजेश कुमार,महाबीर डालमिया, स्वदेशी क्लब से अशोक शर्मा, मास्टर राजेश मुखी, मास्टर जयबीर ,हरीश कोच सुमन्त कुमार, कप्तान शेरसिंह, बबल जांगड़ा, मोनू कुमार ,राजू अग्रवाल , दिव्यांग महासंघ से संजय अग्रवाल, सुनील कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल रहे।
ये शिक्षक हुए सम्मानित-
अरुण कुमार कैहरबा यमुनानगर, डॉक्टर भूपेंद्र करनाल, डॉ ऋषि कुरुक्षेत्र ,विजय सिंह सिरसा , विजेंद्र सिंह करनाल, सुनीता ढुल सोनीपत, प्रदीप मलिक पानीपत ,डॉ सत्यनारायण फतेहाबाद ,तरुण बाला नूंह, तराना मेवात, सबाना मेवात, नजीम नूंह, कुसुम मलिक मेवात, शाबिया नूंह,सुखवंत सिंह कैथल, दिलावर खान जींद, तृप्ति शर्मा गुड़गांव ,मनकेश चौधरी फतेहाबाद,देवेंद्र सिंह जींद,दिनेश कुमार कैथल,प्रीति गुप्ता गुड़गांव, बिजेंद्र सिंह रोहतक,स्नेहलता पंचकूला, दिनेश कुमार महेन्द्रगढ़, कविता महेन्द्रगढ़, डॉ सरिता वी सिंह महेन्द्रगढ़ ,ओमप्रकाश यादव बैरावास, सहदेव सैनी नारनौल महेन्द्रगढ़, राजेश कुमार गुजरवास,महेन्द्रगढ़, सोमवीर दादरी,कमला देवी नाथूवास, विजय आर्य प्रेमनगर, विजय कुमार रिवासा तौशाम,ममता कुमारी भिवानी, प्रवेश कुमार लोहारु,पवन कुमार कायला, संदीप शर्मा भिवानी, शितल शर्मा कितलाना,कुलदीप सिंह सांगा भिवानी,चारु महता चांग, मनीष बापौड़ा,नवीन नीलोखेड़ी,ममता भिवानी। यही पर जल एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर 7 शिक्षकों को मंच पर सम्मान दिया गया।
22 जिलों के 51 अध्यापकों को शिक्षा, जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए दिए गए पुरस्कार
भिवानी, 1 सितंबर
शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले हरियाणा प्रदेश के 51 अध्यापकों को युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस युवा जागृत सेवा समिति खेल एवं युवा कार्यक्रम भारत सरकार व महात्मा ज्योतिबा फुले धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा स्थानीय हनुमान जोहड़ी धाम मन्दिर सभागार भिवानी में सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
अध्यापकों के सम्मान समारोह में बोलते हुए भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश सम्भरवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार अध्यापकों के सम्मान को लेकर हर वर्ष उन्हें पुरस्कृत करती है। वहीं देश के भविष्य के लिए बेहतर नागरिक तैयार करने वाले अध्यापकों के सम्मान के लिए सामाजिक संस्थाएं भी सरकार की तर्ज पर आगे आकर अध्यापकों के किए कार्यो को सम्मानित करने के लिए आगे आ रही हैं।
आज के इस कार्यक्रम में शिक्षा, पौधारोपण, जल पर्यावरण संरक्षण व गुणात्मक शिक्षण में अपने-अपने जिलों में बेहतर काम करने वाले अध्याापक-अध्यापिकाओं को प्रशंसा पत्र व मैडल देकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया हैं। इस अवसर पर सम्मानित किए गए अधिकतर अध्यापक प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में सराहनीय कार्य कर रहे हैं अभी।
सम्मानित प्राप्त करने वाले अध्यापक-अध्यापिकाओं में सोनीपत से डॉ. सुनीता महेन्द्रगढ़ ,करनाल से डा. भूपेंद्र, यमुनानगर से अरुण कुमार, इसराणा से पहुंचे प्रदीप मलिक पानीपत व मेवात से आई कुसुम मलिक ने बताया कि किसी भी क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए उस क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों को यदि सम्मान मिलता है तो वह क्षेत्र बुलंदी छूता है।
आज के अध्यापकों के इस सम्मान समारोह में उन्हें यह जो पुरस्कार मिला है। इससे उनका उत्साह बढ़ा है तथा वे अपने-अपने स्कूलों में अब पहले से भी बेहतर कार्य कर पाएंगे। अध्यापकों ने बताया कि आज शिक्षा सरकारी व प्राईवेट स्कूलों में दो स्तरों पर चल रही हैं। समान शिक्षा के लिए न केवल अध्यापक, बल्कि सरकार को भी ध्यान देना चाहिए, ताकि एक समान शिक्षा प्रणाली से देश व प्रदेश का बेहतर विकास हो सकें।
इस अवसर पर ध्यानदास महाराज, कार्यक्रम सहयोगी समाजसेवी सुरेन्द्र लोहिया, समाजसेवी रमेश सैनी, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार अवॉर्डी अशोक कुमार भारद्वाज, महासचिव रवि चौहान, कोच विष्णु भगवान शर्मा,शिक्षाविद स्टेट अवॉर्डी अजय श्योराण,स्टेट अवॉर्डी सतीश फौगाट, समाजसेवी लक्ष्मण गोड़, तेजबीर दहिया,विजय सैन, राजेश कुमार,महाबीर डालमिया, स्वदेशी क्लब से अशोक शर्मा, मास्टर राजेश मुखी, मास्टर जयबीर ,हरीश कोच सुमन्त कुमार, कप्तान शेरसिंह, बबल जांगड़ा, मोनू कुमार ,राजू अग्रवाल , दिव्यांग महासंघ से संजय अग्रवाल, सुनील कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल रहे।
ये शिक्षक हुए सम्मानित-
अरुण कुमार कैहरबा यमुनानगर, डॉक्टर भूपेंद्र करनाल, डॉ ऋषि कुरुक्षेत्र ,विजय सिंह सिरसा , विजेंद्र सिंह करनाल, सुनीता ढुल सोनीपत, प्रदीप मलिक पानीपत ,डॉ सत्यनारायण फतेहाबाद ,तरुण बाला नूंह, तराना मेवात, सबाना मेवात, नजीम नूंह, कुसुम मलिक मेवात, शाबिया नूंह,सुखवंत सिंह कैथल, दिलावर खान जींद, तृप्ति शर्मा गुड़गांव ,मनकेश चौधरी फतेहाबाद,देवेंद्र सिंह जींद,दिनेश कुमार कैथल,प्रीति गुप्ता गुड़गांव, बिजेंद्र सिंह रोहतक,स्नेहलता पंचकूला, दिनेश कुमार महेन्द्रगढ़, कविता महेन्द्रगढ़, डॉ सरिता वी सिंह महेन्द्रगढ़ ,ओमप्रकाश यादव बैरावास, सहदेव सैनी नारनौल महेन्द्रगढ़, राजेश कुमार गुजरवास,महेन्द्रगढ़, सोमवीर दादरी,कमला देवी नाथूवास, विजय आर्य प्रेमनगर, विजय कुमार रिवासा तौशाम,ममता कुमारी भिवानी, प्रवेश कुमार लोहारु,पवन कुमार कायला, संदीप शर्मा भिवानी, शितल शर्मा कितलाना,कुलदीप सिंह सांगा भिवानी,चारु महता चांग, मनीष बापौड़ा,नवीन नीलोखेड़ी,ममता भिवानी। यही पर जल एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर 7 शिक्षकों को मंच पर सम्मान दिया गया।
Nice जी
ReplyDeleteCongratulations to all 💐
ReplyDeleteबहुत ही कम लोग हैं इस दुनिया में.... जो दूसरों के काम की तारीफ़ करते हैं... आप की पूरी टीम को दिल से धन्यवाद..... और आने वाले कल के लिए बहुत सारी शुभकामनाएँ
ReplyDelete