पौधरोपण अभियान चलाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
गांव करेड़ा खुर्द स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में पौधरोपण अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। अभियान की अगुवाई हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, मौलिक मुख्याध्यापक विष्णु दत्त, विज्ञान अध्यापक ओम प्रकाश, पंजाबी शिक्षिका सुखिंद्र कौर, संस्कृत अध्यापिका रजनी, मुख्य शिक्षिका उषा रानी, प्राथमिक शिक्षक सुल्तान सिंह, किशोरी लाल, वीरेन्द्र, वंदना, लिपिक मंजू, रवि कुमार, राजेंद्र कुमार ने की।अध्यापकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने पेड़ हैं सांसें, पेड़ हैं जीवन, पेड़ों की रखवाली हो जगह-जगह हरियाली हो के नारे लगाते हुए पाम के पौधे रोपे।
अरुण कैहरबा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते खतरों को देखते हुए आज प्रत्येक व्यक्ति को प्राकृतिक संतुलन के लिए काम करना चाहिए। पेड़- पौधे इसमें महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें पौधे लगाने के साथ-साथ पौधों के पोषण, देखभाल और बड़ा करने के लिए भी निरंतर कार्य करना होगा। विष्णु दत्त ने कहा कि पेड़ हरियाली, ईंधन, लकड़ी, जड़ी-बूटियां ही नहीं हमें ऑक्सीजन भी देते हैं। ऑक्सीजन के बिना हम एक पल भी नहीं रह सकते।
No comments:
Post a Comment