Monday, October 1, 2018

स्काउट गाइड शिविर में चलाया गया स्वच्छता अभियान


स्वच्छता को गांधी जी देते थे सर्वोच्च प्राथमिकता 


विद्यार्थियों ने पोस्टर   बनाकर दिया

स्वच्छता एवं बेटी बचाओ का संदेश

यमुनानगर, 1अक्तूबर
कैंप स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में भारत स्काउट एवं गाइड का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान स्काउट एवं गाइड ने स्वच्छता अभियान चलाया और स्कूल प्रांगण की सफाई की।
विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाकर व नारे लिखकर स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, बेटियों की बराबरी का संदेश दिया। शिविर का संयोजन स्काउट मास्टर अरुण कुमार, गाइड कैप्टन दुर्गेश अंटवाल, एन.एस.एस. प्रभारी आलोक ढौंढियाल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रधानाचार्य परमजीत गर्ग ने स्काउट एवं गाइड को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वच्छता स्वास्थ्य का मूलमंत्र है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता का सिपाही बनने का संदेश दिया।

शिविर में महात्मा गांधी और स्वच्छता विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते थे। एक बार उनसे जब किसी ने सवाल किया कि आजादी और स्वच्छता में आप किसे ज्यादा तरजीह देते हैं तो गांधी जी ने कहा था कि आजादी इंतजार कर सकती है, लेकिन स्वच्छता तो हर समय चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता के मार्ग में चार प्रमुख बाधाएं हैं। खुले में शौच अस्वच्छता का प्रमुख कारण है। पोलिथीन दूसरा तत्व है, जिसने धरती पर कोहराम मचा रखा है। पोलिथीन व अगलनशील कचरे का अलग प्रबंधन नहीं होने के कारण पोलिथीन धरती की विभिन्न परतों तक चला गया है। पोलिथीन के मिट्टी में मिल जाने से धरती में पानी रिसने की क्षमता समाप्त हो गई है। पानी का अत्यधिक दोहन किए जाने और धरती में पानी नहीं जाने से भूजल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है। जरा सी बरसात होने पर बाढ़ जैसा दृश्य पैदा हो जाता है। अरुण कैहरबा ने कहा कि स्वच्छता का तीसरा बड़ा दुश्मन गाजर घास है।
मैक्सिको से आया यह घास एलर्जी और सांस की बिमारियों का मुख्य कारण बन रहा है। गाजर घास का फूल सूखने के बाद कईं किलोमीटर की यात्राएं करता है और जगह-जगह फैलता जा जा रहा है। सडक़ों के किनारे और खाली स्थानों पर गाजर घास के जंगल उग आए हैं। अस्वच्छता का चौथा बड़ा कारण हमारी आदते हैं। कहीं भी कूड़ा डाल देने की आदत के कारण हम अपने आस-पास गंदगी फैलाते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सफाई करने से नहीं होगी, बल्कि रखने से होगी।

गाइड कैप्टन दुर्गेश अंटवाल ने विद्यार्थियों को स्काउट गाइड प्रतिज्ञा, प्रार्थना और झंडा गीत सिखाते हुए बताया कि स्काउटिंग सामाजिक सरोकारों से जुड़ा शैक्षिक आंदोलन है, जिसमें विद्यार्थियों को रचनात्मक गतिविधियों के साथ जोड़ा जाता है। इस मौके पर शबनम, वैशाली, स्नेहा, सिमरण, नीरू, सपना, अर्चना, प्रियंका, रीतिका, आरती, महक, स्वाति, मनीषा, नृति, नैना, नीलम, हर्ष, दिलीप, अमन, शुभम, रंजन कुमार, दीपक सिंह, संजू, शिव कुमार, ओम, इरफान सहित अनेक स्काउट एवं गाइड ने सक्रिय भूमिकाएं निभाई।

No comments:

Post a Comment