प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाली टीमें लेंगी राज्य स्तर पर हिस्सा
दिनांक 31अक्तूबर, 2018 को जगाधरी के राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में सेंट जॉन एंबुलेंस जिला एसोसिएशन की तरफ से जिला स्तरीय एंबुलेंस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संयोजन जिला प्रशिक्षण अधिकारी सुनीता गर्ग ने किया। आयोजन में रमेश कांबोज, रक्षा गर्ग, वीरेन्द्र, राज कुमार सहित प्राथमिक सहायता के अनेक प्राध्यापकों ने किया। विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताओं के बाद समापन समारोह में रैड क्रॉस एवं सेंट जॉन एंबुलेंस के सचिव रणदीप सिंह ने विजेता टीमों को स्मृति चिह्न एवं पदक देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक सहायता सेवा का कार्य है। इस कार्य को आगे बढ़ाने और बच्चों व युवाओं को प्रेरित करने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। सुनीता गर्ग ने बताया कि 17 से 19 नवंबर को नारनौल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमें हिस्सा लेंगी।
कैंप स्कूल की टीम ने सीनियर वर्ग में पाया दूसरा स्थान-
कैंप स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम कईं दिनों से तैयारियों में लगी हुई थी। हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा के नेतृत्व में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों- रोनिश राज, विवेकानंद, राम, श्याम व अमित कुमार तैयारियों में लगे थे।बीच में डीटीओ सुनीता गुप्ता व प्राध्यापक वीरेन्द्र का सहयोग मिला। विद्यार्थियों ने थोड़े समय में अथक मेहनत की और द्वितीय स्थान प्राप्त करके राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्थान पक्का कर लिया।
No comments:
Post a Comment