निबंध लेखन व भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
कैंप स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पेंटिंग व पोस्टर बनाओ, निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य परमजीत गर्ग ने की और बच्चों को आशीर्वाद दिया। प्रतियोगिता का संयोजन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, आलोक ढ़ोंढिय़ाल, सुरेश रावल व शारीरिक शिक्षा प्राध्यापिका दुर्गेश अंटवाल ने किया।
प्रतियोगिताओं के संचालन में पंजाबी प्राध्यापिका मनप्रीत कौर, मीडिया अनुदेशक आशीष रोहिला, अंशु अरोड़ा, प्रिया मेहता, मुख्य शिक्षिका रजनी शर्मा, सीमा रानी व रेखा ने सहयोग किया। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, बाल विवाह व छेड़छाड़ पर तंज कसे और बेटियों की बराबरी पर आधारित समाज निर्माण में शिक्षा की भूमिका को रेखांकित किया।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए हिन्दी प्राध्यापक अरुण कैहरबा ने कहा कि बराबरी और न्याय जैसे मूल्यों पर आधारित बेहतर समाज की कल्पना को साकार करने के लिए पिछड़ेपन के तत्वों से लड़ाई लेनी होगी।
इस लड़ाई में शिक्षा और संवाद की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि आज भी हमारे समाज में बेटियों को पराया धन और अनावश्यक बोझ के तरीके से देखा जाता है। दहेज और खर्चीली शादियां इस स्थिति को भयावह बना रही हैं। उन्होंने कहा कि दहेज को समाप्त किए बिना बेटियों को सुरक्षित माहौल नहीं बनाया जा सकता। विभिन्न प्रतियोगिताओं में अर्चना, सिमरण, नीरू, शबनम, दिव्या, अनु, अंजू, निकिता, प्रीति, इरफान, मानसी, संजू, नेहा सहित अनेक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment