![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg2dEZPtyCTHfY9lcywzOfjffO7OnnW9K3OhEPSmgvEWddSLRrVqTjY2y-J6LjsCgkbPmgVhJKKoRQXqIdGMkcdUH-ulORYpYdYG29p4fbgw8v2y-bSzIUWA4AT9-TupOu7m548VXGwiyYp/s320/04indri-1.jpg)
क्लस्टर स्तर की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता संपन्न। सौ मीटर दौड़ में सागर व पायल ने लहराया परचम।
इन्द्री, 3 NOV.11
गांव ब्याना स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल के मैदान में क्लस्टर स्तर की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं सम्पन्न हो गई। प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाओं में अनेक स्कूलों से आए खिलाडिय़ों ने जोरदार प्रदर्शन किया। स्कूल में आयोजित रंगारंग समारोह में स्पर्धाओं के विजेता खिलाडिय़ों को केन्द्र प्रधान विनोद ब्यानी, विशेष अध्यापक ज्ञानचंद व अरुण कुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता स्कूल के इंचार्ज सुरेश नगली ने की।
लडक़े व लड़कियों की अलग-अलग हुई सौ मीटर दौड़ में सागर व पायल चांद समंद ने पहला, राहुल व कोमल ब्याना ने दूसरा तथा सावन बीड़ माजरी एवं राखी व अनीता ने तीसरा स्थान हासिल किया। लडक़ों की 200 मीटर दौड़ में सावन ने पहला, सन्नी बदरपुर ने दूसरा और नितिन बदरपुर ने तीसरा स्थान लिया। लड़कियों की तीन टंगी दौड़ में सलना व आशु ने पहला, पायल व फरजाना ने दूसरा, मोनिका व पायल चांदसमंद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी के फाइनल मुकाबले में मुरादगढ़ की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बीड़ माजरी की टीम को हरा कर जीत पक्की कर ली। वहीं खो-खो के लड़कियों के मुकाबले में बीड़ माजरी की टीम ने चांदसमंद स्कूल की टीम को हराया। सुल्ताना, काजल, इशू, गुलफशा, दीपा, रेशमा, कोमल व सलमा ने जीत के लिए खूब मेहनत की। लडक़ों के मुकाबले में ब्याना की टीम ने बीड़ माजरी की टीम को हराकर पहले स्थान पर परचम लहराया।
कुश्ती में पहलवानों ने जीत के लिए खूब पसीना बहाया। 34 कि.ग्रा. वर्ग में सागर ब्याना और शहजाद बीड़ माजरी विभिन्न प्रतिद्वंद्वियों को हराते हुए फाइनल में पहुंचे। फाइनल में कड़े और रोमांचक मुकाबले में सागर ने शहजाद को हराकर जीत दर्ज की। 30 कि.ग्रा. वर्ग के फाइनल में अमन मुरादगढ़ ने हरीश, 28 कि.ग्रा. वर्ग में विकास ब्याना ने नरेन्द्र बीड़ माजरी, 24 कि.ग्रा. में नितिन ने तरुण, 22 कि.ग्रा. वर्ग में अंकुश माजरी ने अनीश बदरपुर और 20 कि.ग्रा. वर्ग में सन्नी ने गौरव को हराकर जीत दर्ज की। योग के मुकाबले में मोहित ने पहला और अतुल ने दूसरा स्थान हासिल किया। समापन समारोह के दौरान विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं हुई। खेलों के आयोजन में विकास, समय सिंह, कर्म सिंह, संजना कांबोज, जोगिन्द्र सिंह, उर्मिला, प्रवीन, कृष्ण कुमार और सुदेश सैनी ने योगदान दिया। उधर, घिसरपुरी क्लस्टर की खेल प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य शिक्षक सतीश भाटिया, अध्यापक हरमिन्द्र कौर, सुनील, भागमल, सबरेज व सतनाम ने योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment