विद्यार्थियों में छिपी हुई है असीम रचनात्मक प्रतिभा: अरुण कैहरबा
कहा: प्रतिभाओं को मंंच प्रदान करना और अनुकूल वातावरण बनाना जिम्मेदारी
हिन्दी पखवाड़े के उपलक्ष्य में चित्रकला कार्यशाला आयोजित
विद्यार्थियों ने हिन्दी की महत्ता को दर्शाने वाले सुंदर चित्र व पोस्टर बनाए
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हिन्दी पखवाड़े के उपलक्ष्य में चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। हिन्दी अध्यापक नरेश मीत के नेतृत्व में आयोजित कार्यशाला में कईं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और हिन्दी की महत्ता को दर्शाने वाली सुंदर पेंटिंग और पोस्टर बनाए। कार्यशाला में मनप्रीत, अनम, रूही, कशिश, रीतिका, निष्ठा, हिमांशी, सिया आदि विद्यार्थियों की कलाकृतियों को विशेष रूप से पसंद किया गया।
इस मौके पर हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि विद्यार्थियों में असीम रचनात्मक प्रतिभा छुपी हुई है। कलात्मकता और सौंदर्य दृष्टि इसका अभिन्न हिस्सा हैं। प्रतिभाओं के विकास में वातावरण का अहम योगदान रहता है। स्कूल में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के द्वारा अनुकूल वातावरण पैदा करने की कोशिश की जाती है और प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सामाजिक परिदृश्य में ऐसे तत्वों की कमी नहीं है, जो शिक्षा में अवरोध खड़े करते हैं। उन अवरोधकों को हटाकर और रचनात्मकता को बढ़ावा देने पर ही हम अपने बच्चों को आगे बढ़ा सकते हैं। हिन्दी प्राध्यापक नरेश मीत ने कहा कि कार्यशाला में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अद्भुत चित्र बनाए हैं। राजनीति विज्ञान प्राध्यापक बलविन्द्र सिंह, विज्ञान अध्यापक रमन सैनी, शारीरिक विज्ञान अध्यापक रमन बगा सहित अध्यापकों ने विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया।
JAGMARG 13-9-2024 |
HARYANA PRADEEP 13-9-2024 |
13-9-2024 |
No comments:
Post a Comment