स्वच्छ व सुंदर पर्यावरण पर निर्भर है अच्छा जीवन: डॉ. मोनिका
राजकीय पशु चिकित्सालय में चलाया पौधारोपण अभियान
अमलतास, गुलमोहर व बेल पत्थर के पौधे लगाए
इन्द्री, 5 जून
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इन्द्री स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में वेटनरी सर्जन डॉ. मोनिका के नेतृत्व में पौधारोपण अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पशु अस्पताल में अमलतास, गुलमोहर और बेल पत्थर के पौधे रोपे गए। अभियान में वीएलडीए भवनेश, अनूप, बंटी, ऐनिमल अटैंडैंट हरविन्द्र सिंह व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जसमेर ने सक्रिय हिस्सेदारी की। अभियान को सफल बनाने में शिक्षा विभाग की तरफ से प्राध्यापक अरुण कैहरबा व बलविन्द्र सिंह ने शिरकत की।
वेटनरी सर्जन डॉ. मोनिका ने कहा कि स्वच्छ व सुंदर पर्यावरण के बिना अच्छे जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। धरती, पानी, पेड़, पंछी और जीव-जंतुओं का गहरा संबंध है। पेड़ों के अंधाधुंध कटान से ही आज ग्लोबल वार्मिंग का संकट आन खड़ा हुआ है। आज इतने अधिक असहनीय तापमान का कारण भी यही है कि हम कंकरीट के जंगलों में तो इजाफा करते जा रहे हैं, लेकिन वास्तविक जंगलों पर कुल्हाड़ा चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाना और उन पौधों की सुरक्षा करते हुए उन्हें बड़ा करके पेड़ बनाना पुण्य का कार्य है। पशु अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने लगाए जा रहे पौधों का संरक्षण करने का संकल्प लिया।
पेड़ धरती का शृंगार: अरुण कैहरबा
No comments:
Post a Comment