Monday, May 13, 2024

ANNUAL CBSE RESULT OF GMSSSS BIANA

 शानदार रहा ब्याना के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल का 12वीं कक्षा का परिणाम 

विभिन्न गांवों के अभिभावकों व विद्यार्थियों ने स्कूल में पहुंच जताया अध्यापकों का आभार

ढ़ोल की थाप के साथ ग्रामीणों ने किया प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का अभिनंदन 

इन्द्री, 13 मई 

सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं कक्षा में गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के शानदार परिणाम से स्कूल व गांव ब्याना खुशी का माहौल पैदा हो गया है। परिणाम की सूचना मिलते ही ब्याना सहित आस-पास के कईं गांवों के अभिभावक व विद्यार्थी गांव में इक_े हो गए। उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष चन्द्र व अध्यापकों ने मीठा मुंह करवाकर बधाईयां दी। ढ़ोल की थाप पर अध्यापकों व विद्यार्थियों ने पूरे गांव का भ्रमण किया। ग्रामीणों में विद्यार्थियों का अभिनंदन किया। 

पूरे स्कूल में विज्ञान संकाय की छात्रा मुस्कान ने 500 में से 447 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। कला संकाय की छात्रा तानिया ने 419 अंकों के साथ दूसरा और विज्ञान संकाय की छात्रा राखी ने 417 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में कृति ने 401 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में प्रियंका व कामना ने 415 अंक प्राप्त करके दूसरा और लक्ष्य ने 405 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान पाया। कॉमर्स संकाय में तनु ने 408, रेनू ने 371 और मोनिका 308 अंक प्राप्त करके क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में प्राध्यापक अरुण कुमार, विनोद भारतीय, बलविन्द्र सिंह, सतीश राणा, संजीव कुमार, अनिल पाल, सलिन्द्र मंढ़ाण, राजेश सैनी, राजेश कुमार, दिनेश कुमार, विनोद कुमार, विवेक शर्मा, संदीप कुमार, सीमा गोयल, मुकेश कुमार, गोपाल दास, महेश कुमार, अश्वनी कुमार, नरेश मीत, निशा कांबोज, निर्मल सिंह, रमन सैनी, संगीता व मीना ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।


No comments:

Post a Comment