Saturday, May 20, 2023

PARENTS TEACHER MEETING IN GMSSSS BIANA

 बच्चों को मोबाइल की लत से बचाएं अभिभावक: अरुण कैहरबा

अभिभावक अध्यापक बैठकें शिक्षण प्रक्रिया का अहम अंग

अध्यापकों ने विद्यार्थियों की प्रगति के लिए किया अभिभावकों का मार्गदर्शन


इन्द्री, 20 मई
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अभिभावक अध्यापक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी कक्षा प्रभारियों और विषय अध्यापकों ने अभिभावकों को यूनिट टेस्ट में विद्यार्थियों के अंकों से अवगत करवाया। अध्यापकों ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की अहम भूमिका को रखांकित करते हुए सक्रिय हिस्सेदारी का आह्वान किया। प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, संजीव कुमार, बलविन्द्र सिंह, राजेश सैनी, अनिल पाल, सतीश कांबोज, सलिन्द्र मंढ़ाण, सतीश राणा, संदीप कुमार, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, विवेक शर्मा, बलराज, सीमा गोयल, मुकेश खंडवाल, विनोद कुमार, गोपाल दास, महाबीर सिंह, सन्नी चहल, नरेन्द्र कुमार, नरेश मीत व चन्द्रवती ने विद्यार्थियों की जरूरतों के अनुसार अभिभावकों और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और उन्हें परामर्श सेवाएं प्रदान की।
हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने बताया कि अभिभावकों के साथ अध्यापकों की बैठकें शिक्षण- अधिगम प्रक्रिया का अहम अंग हैं। इनसे अध्यापकों को विद्यार्थियों की सामाजिक, सांस्कृतिक व आर्थिक स्थितियों का पता चलता है। विद्यार्थियों की आदतों, रूचियों, अभिरूचियों और राष्ट्रीय व शैक्षिक मूल्यों में उनकी स्थिति के बारे में ठोस जानकारी मिलती है। बच्चों की शैक्षिक प्रगति में अग्रणी, मध्यम व पिछड़े होने के कारणों का ज्ञान होता है। उन्होंने बताया कि बैठक  में अभिभावकों ने बच्चों की पढऩे की आदतों और अवरोधों के बारे में विस्तार से बताया। अध्यापकों ने अभिभावकों को शिक्षा के अवरोधों को दूर करने के लिए उपयोगी परामर्श प्रदान किए। अरुण कुमार ने कहा कि बहुत से बच्चों में मोबाइल की लत लग रही है। मोबाइल पर अधिक समय बिताने से उनकी एकाग्रता कम होती जा रही है। इससे उनकी किताबों में दिलचस्पी कम हो रही है। बच्चों में चिड़चिड़ापन और गुस्सा बढ़ रहा है, जिससे वे माता-पिता के कहे को मानने में आनाकानी करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में मोबाइल सहित तकनीकी उपकरण उपयोगी तभी तक हो सकते हैं, जब तक उनका संयमित तरीके से इस्तेमाल किया जाए। मोबाइल पर ज्यादा समय बिताने और गेम व सोशल मीडिया आदि का प्रयोग करना बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है।
संस्कृत प्राध्यापक बलविन्द्र सिंह, संजीव कुमार, सतीश राणा व संदीप कुमार ने अभिभावकों को बच्चों की खान-पान की आदतों पर विशेष ध्यान देने का आह्वान करते हुए कहा कि बहुत से बच्चे स्कूल में सुबह खाना नहीं खाकर आते। इससे स्कूल में पढ़ाई में उनका ध्यान नहीं लगता है। उन्होंने कक्षा नौ से बारह तक के अभिभावकों को सुबह का खाना अवश्य खिलाने और स्कूल में टीफन भेजने का सुझाव दिया।

HARYANA PRADEEP 21-5-2023



No comments:

Post a Comment