बारहवीं कक्षा में अंशिका ने पहला, पूजा ने दूसरा और खुशी ने तीसरा स्थान पाया
दसवीं में कनिष्का रही प्रथम
पंचायत ने अग्रणी विद्यार्थियों व अध्यापकों को किया सम्मानित
इन्द्री, 15 मई
सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम में गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल में आयोजित समारोह में ग्राम पंचायत की तरफ से सरपंच अंजू रानी ने परिणाम में अग्रणी रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह में समाजसेवी महेन्द्र गोयल ने अपनी तरफ से नगद पुरस्कार प्रदान किए। पंचायत की तरफ से सभी अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रभारी डॉ. सुभाष चन्द ने की और संचालन प्राध्यापक बलराज व मुकेश खंडवाल ने किया।
बारहवीं कक्षा में कला संकाय की छात्रा अंशिका ने 84 प्रतिशत अंक लेकर विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय में सबसे अधिक अंक हासिल किए और पहले स्थान पर रही। पूजा ने 80प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा तथा खुशी ने तीसरा स्थान पाया। विज्ञान संकाय में मानवी ने 80प्रतिशत अंकों के साथ पहला, सिमरण ने 78प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा तथा प्रियांशी ने तीसरा स्थान पाया। वाणिज्य संकाय में संजना ने पहला, रूपाक्षी ने दूसरा तथा अभिषेक ने तीसरा स्थान पाया। दसवीं कक्षा में कनिष्का ने 88 प्रतिशत अंकों के साथ पहला, निकिता ने 85 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा तथा रिया ने तीसरा स्थान पाया।
प्राध्यापकों व अध्यापकों को भी किया सम्मानित-
पंचायत ने शानदार परिणाम के लिए स्कूल प्रभारी सुभाष चन्द, हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, सलिन्द्र मंढ़ाण, अंग्रेजी प्राध्यापक राजेश सैनी, राजेश कुमार, राजनीति विज्ञान प्राध्यापक बलविन्द्र सिंह, इतिहास प्राध्यापक सतीश कांबोज, मुकेश कुमार, वाणिज्य प्राध्यापक दिनेश कुमार, अर्थशास्त्र प्राध्यापक बलराज कांबोज, गणित प्राध्यापक सतीश राणा, गोपाल दास, सीमा गोयल, कृषि अनुदेशक स. निर्मलजीत सिंह, ब्यूटी एवं वेलनेस अनुदेशिका निशा कांबोज, भौतिक विज्ञान प्राध्यापक विनोद कुमार, रसायन विज्ञान प्राध्यापक अनिल पाल, शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक नरेन्द्र कुमार, हिन्दी अध्यापक नरेश मीत, संस्कृत अध्यापिका चन्द्रवती सहित समस्त स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया।
सरपंच अंजू रानी ने कहा कि स्कूल के अच्छा परिणाम को लेकर पूरे गांव में खुशी है। उन्होंने कहा कि उम्मीद जताई कि आने वाले समय में स्कूल और अधिक तरक्की करेगा।
No comments:
Post a Comment