पढऩे के साथ खेल और रूचिकर गतिविधियों में बनाएं संतुलन: डॉ. वैशाली शर्मा
अब जिला करनाल में होंगे पांच बुनियाद सेंटर: राजपाल चौधरी
जिला स्तरीय बुनियाद कार्यशाला आयोजित
विद्यार्थियों, अध्यापकों, प्रधानाचार्यों व अधिकारियों ने की शिरकत275 विद्यार्थियों ने दी तृतीय चरण की परीक्षा
करनाल, 12 मई
स्थानीय डॉ. मंगल सैन ऑडिटोरियम में हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग के सौजन्य से मिशन बुनियाद ओरियेंटेशन कार्यशाला आयोजन किया गया। जिला भर से 275 विद्यार्थियों ने बुनियाद की तृतीय चरण की परीक्षा दी। कार्यशाला में गत सत्र और मौजूदा सत्र के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का मार्गदर्शन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी ने की। मिशन बुनियाद के निदेशक प्रदीप सनसनवाल की अगुवाई में बुनियाद टीम ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संयोजन शिक्षा विभाग की तरफ से मिशन बुनियाद टीम जिला संयोजक व जिला विज्ञान विशेषज्ञ दीपक वर्मा ने किया। मंच संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कैहरबा व बुनियाद टीम से कामाक्षी ने किया।
कार्यक्रम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर की छात्राओं व मिशन बुनियाद की सांस्कृतिक टीम ने अपनी प्रस्तुतियों के जरिये समां बांध दिया। जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी ने दी प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बुनियाद कक्षाओं के लिए चयनित विद्यार्थी अपने जीवन लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ें। वे अपने पढऩे की योजना बनाएं। लेकिन पढऩे के साथ-साथ खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ भी संतुलन बनाएं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी ने अपने संबोधन में घोषणा की कि बुनियाद कक्षाओं के लिए अभी तक मॉडल टाउन करनाल और असंध के राजकीय स्कूलों में सेंटर चल रहे थे। अब करनाल जिला के इन्द्री, नीलोखेड़ी व घरौंडा में तीन और सेंटर शुरू कर दिए गए हैं। इन सेंटरों के शुरू हो जाने से विद्यार्थियों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की उन्नति में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए समय देना है। जब भी बुनियाद सेंटर में आपको बुलाया जाए, वे जरूर पहुंचें। समय से बच्चों को सेंटर पर चलने वाली कक्षाओं में पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बच्चों की सफलताएं शिक्षा विभाग और अभिभावकों को गौरवान्वित करेंगी।
मिशन बुनियाद के निदेशक प्रदीप सनसनवाल ने कहा कि शिक्षा के लिए सबसे जरूरी संस्कार हैं और इस मामले में सरकारी स्कूल के बच्चे सबसे अग्रणी हैं। उनकी विनम्रता, सादगी और संस्कार उन्हें आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि बुनियाद कक्षाओं से निकले विद्यार्थी आने वाले समय में अपनी प्रतिभा और मेहनत से समाज को चमत्कृत करेंगे।
बुनियाद टीम की सदस्य दीलिशा ने पीपीटी के माध्यम से मिशन बुनियाद का परिचय दिया। वीडियो के माध्यम से प्रदेश भर में मिशन से जुड़े अधिकारियों, प्रधानाचार्यों, विद्यार्थियों व अभिभावकों के अनुभव रखे गए। विद्यार्थी मानव, महक व प्रियांशी ने आत्मविश्वास के साथ अपने अनुभव सुनाए तो उपस्थित सभी ने तालियां बजाकर उनका हौंसला बढ़़ाया। कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जिला विज्ञान विशेषज्ञ दीपक वर्मा ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पौधे को वृक्ष बनने के लिए पालन पोषण की जरूरत है, उसी तरह से बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए अभिभावकों को खास ध्यान देना होगा।
कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा, डीईओ राजपाल चौधरी, डीईईओ सदानंद वत्स ने बुनियाद कक्षा की वार्षिक परीक्षा में जिला स्तर पर अग्रणी रहे मानव रेढू, महक, प्रियांशी, डरोन संधू, नैंसी, विवेक सिंह, यश ढ़ाका, प्रिंस, भारती व श्रुति को सम्मानित किया। उन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। बुनियाद सेंटर के प्रिंसिपल पवन जिंदल, सुनील, संयोजक यश, प्रदीप सिंह, कोमल कांबोज, मनजिंद्र सिंह, बुनियाद टीम के सदस्य प्रदीप सनसनवाल, सांगर, संजीव, रिया, कामाक्षी, दिलीशा, शिवम, बरकत, अनूप दास, जीरोम, शैलेश, संजीव सुमन, पूजा, गौतम, कुबेर को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर की प्रधानाचार्या विद्योत्मा, जिला गणित विशेषज्ञ छत्रपाल, एफएलएन संयोजक विपिन शर्मा, बीईओ अंजु सरदाना, डॉ. राममूर्ति शर्मा, सीमा मदान, रविन्द्र कुमार, बलजीत सिंह, सतपाल बग्गा, प्रधानाचार्या संदीप कौर व रामनिवास सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
![]() |
ACTION INDIA 13-2-2023 |
No comments:
Post a Comment