Wednesday, December 28, 2011

SPEECH & HEARING IMPAIRED KULDIP SAINI


हौंसलों से होती है उड़ान। वाणि एवं श्रवण बाधा के बावजूद कुलदीप सैनी ने लहराया परचम।
नेपाल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाईनल मैच में कुलदीप बने मैन ऑफ द मैच।
अरुण कुमार कैहरबा
पंखों से नहीं हौंसलों से उड़ान होती है, किसी शायर द्वारा कही गई ये पंक्तियां शहर के वार्ड दो निवासी वाणि एवं श्रवण बाधित कुलदीप सैनी पर सटीक बैठ रही हैं। कुलदीप ने नेपाल में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा से सभी को हैरत में डाल दिया। आठवीं कक्षा में पढऩे वाले मूक-बधिर कुलदीप ने अपने खेल का जबरदस्त नमूना पेश करते हुए सेमीफाईनल मैच में मैन ऑफ द मैच का तमगा हासिल किया। प्रतियोगिता में भारत, नेपाल, श्रीलंका, चीन व बंगला देश की टीमों ने हिस्सा लिया। कुलदीप की इस उपलब्धि पर शहर के लोगों ने उसका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
वाणि एवं श्रवण बाधा के बावजूद कुलदीप सैनी अपनी प्रतिभा व हौंसले के बल पर उपलब्धियां हासिल करने के कारण शहर के लोगों की आंखों का तारा बन गया है। कुलदीप सैनी पिछले काफी समय से खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाता आ रहा है। इससे पहले भी वह राष्ट्रीय खेलों में कई पुरस्कार जीत चुका है। हाल ही में नेपाल में संपन्न हुई इंडो नेपाल इनवीटेशन क्रिकेट प्रतियोगिता में कुलदीप ने जोरदार प्रदर्शन किया। सेमीफाईनल मैच में नेपाल के खिलाफ ऑल राऊंड खेल दिखाते हुए कुलदीप ने 61 रन बनाते हुए चार विकेट लिए। इस प्रदर्शन के लिए उसे मैन ऑफ द मैच चुना गया। कुलदीप के वापिस आने पर उनके पिता शिवचरण सैनी, माता माया देवी व पंजाबी अध्यापक व सामाजिक कार्यकर्ता नरेश सैनी की अगुवाई में लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
कुलदीप ने इशारों ही इशारों में बताया कि वह खेलों में सफलता का परचम लहराकर अपने माता-पिता व देश का नाम और अधिक ऊंचा उठाना चाहता है। शिवचरण ने बताया कि कुलदीप बचपन से देख व सुन नहीं सकता। पहले उसके भविष्य के बारे में सोचकर बड़ी फिक्र होती थी। लेकिन कुलदीप की प्रतिभा देखकर वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अशक्त बच्चों के अभिभावकों से उन्हें पूरा लाड-प्यार देने का आह्वान किया। इस मौके पर सैनी सभा प्रधान अमरनाथ जैनपुर, महासचिव अंग्रेज सिंह संघोही, सरपंच रमेश सैनी, सुभाष जैनपुर, मायाराम सैनी व प्रिंसीपल सुरेंद्र चौहान मौजूद रहे।

Saturday, December 17, 2011

BULBUL BAL MANCH


बुलबुल बाल मंच ने की बैठक।
उपमंडल के गांव कैहरबा में बुलबुल बाल मंच की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंच की सांस्कृतिक गतिविधियों की समीक्षा की गई और आगामी कार्ययोजना बनाई गई। मंच से जुड़े बालकों ने एकजुटता बढ़ाते हुए अपनी गतिविधियां तेज करने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन गोपाल व साक्षी ने किया।
बैठक शुरू होने पर कमलेश द्वारा तैयार की गई प्रगति रिपोर्ट पढ़ी गई और इस पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में संस्कृतिकर्मी अरुण कुमार ने अपनी साईकिल, बस की सवारी, पेड़ व गुलमोहर नाम की बाल कविताएं पढ़ कर सुनाई। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपनी अनुभूतियों व अनुभवों को कलमबद्ध करना चाहिए ताकि अपने पूर्व के अनुभवों से लाभान्वित होते हुए मंच को मजबूत किया जाए और व्यक्तिगत विकास के रास्ते खोजे जाएं। उन्होंने अवरोधों के बावजूद आगे बढऩे वाली शख्सियतों के बारे में अधिकाधिक जानकारी प्राप्त करने और सीखने का आह्वान किया।
सामाजिक कार्यकर्ता गुरनाम देव व दीपमाला ने कहा कि पूर्व में आयोजित अपने कार्यक्रमों पर सारगर्भित टिप्पणी की। संयोजक गोपाल ने सर्दी की छुट्टियों में मिलजुल कर एक नए नाटक की तैयारी करने की जरूरत पर बल दिया। इस मौके पर मुकेश, बंसी, अभिषेक, रविन्द्र, सुमन, मंजीत, निशा, कमलेश, राजू, पूनम, प्रियंका, आर्यन, मुकेश, अमिता, बबली व खुशी उपस्थित रहे।

Wednesday, December 14, 2011

SUCCESS STORY OF A BLIND PERSON


ÎëçCUÕæŠææ ·ð¤ ÕæßÁêÎ ¥Ùð·¤ ·¤Üæ-·¤æñàæÜæð´ ·¤æ ©USÌæÎ ãñU âÌèàæ ·é¤×æÚUÐ

¥ÂÙð ãUæñ´âÜð ·ð¤ ·¤æÚU‡æ »ýæ×è‡ææð´ ·¤æ ç¿ÌðÚUæ ¥æñÚU Øéßæ¥æð´ ·¤æ ÂýðÚU‡ææâýæðÌÐ

¥L¤‡æ ·é¤×æÚU ·ñ¤ãUÚUÕæ

©UÂ×´ÇUÜ ·ð¤ »æ´ß ŽØæÙæ ·¤æ ÚUãUÙð ßæÜæ âÌèàæ ·é¤×æÚU ÂæÜ ¥ÂÙè ÎëçCUÕæŠææ ·ð¤ ÕæßÁêÎ çßçÖóæ ·¤Üæ-·¤æñàæÜæð´ ·¤æ ©USÌæÎ ãñUÐ ÎëçCUÕæŠææ ·¤æð Æð´U»æ çιæÌð ãéU° ©UâÙð ¥Ùæð¹ð ãUæñ´âÜð ·¤æ ÂýÎàæüÙ ç·¤Øæ ãñUÐ ¥æˆ×çÙÖüÚUÌæ ·ð¤ ·¤æÚU‡æ »æ´ß ·ð¤ Üæð» ©Uâ·¤è ·é¤àæÜÌæ¥æð´ ·¤æ ÜæðãUæ ×æÙÌð ãñU ¥æñÚU ßãU Øéßæ¥æð´ ·ð¤ çÜ° ÂýðÚU‡ææâýæðÌ ÕÙ »Øæ ãñUÐ

»ÇUçÚUØæ â×éÎæØ ·ð¤ »ÚUèÕ ÂçÚUßæÚU ×ð´ ÂñÎæ ãUæðÙð ßæÜæ âÌèàæ ·é¤×æÚU Á‹× âð ãUè ÂêÚÔU ÌæñÚU ÂÚU ÎëçCUÕæçŠæÌ ãñUÐ Üðç·¤Ù âÌèàæ Ùð ¥æÁ ¥ÂÙè ÎëçCUÕæŠææ ·¤æð ÂèÀðU ÀUæðǸÌð ãéU° »æ´ß ×ð´ ÕãéU ¥æØæ×è ÃØçQ¤ˆß ·¤è ÂãU¿æÙ ÕÙæ Üè ãñUÐ x® ßáèüØ âÌèàæ ÕæÚUãUßè´ Âæâ ·¤ÚU ¿é·¤æ ãñUÐ ÂɸUæ§üU ·ð¤ âæÍ-âæÍ ©UâÙð çßçÖóæ ·¤æñàæÜæð´ ×ð´ ×ãUæÚUÌ ãUæçâÜ ·¤èÐ ¥æÁ ßãU ·é¤âèü ÕéÙæ§üU, ¹æÅU ÕéÙæ§üU, çÙßæÚUè ÂÜ´» ÕÙæÙæ ¥æñÚU ¿èǸè-ÀUP¤æ ÕéÙÙð ·¤æ ·¤æ× ·¤ÚU â·¤Ìæ ãñUÐ Üðç·¤Ù »æ´ß ×ð´ çÙØç×Ì M¤Â âð ØãU ·¤æ× ÙãUè´ ç×Ü ÂæÙð ·ð¤ ·¤æÚU‡æ ßãU Âàæé ÂæÜÙ ·¤æ ·¤æ× ·¤ÚUÌæ ãñUÐ ßãU Îâ Âàæé¥æð´ ·¤è Îð¹ÖæÜ ß âæÙè-ÂæÙè âçãUÌ çßçÖóæ Âý·¤æÚU ·ð¤ ·¤æ× SßØ´ ¥æˆ×çÙÖüÚUÌæ ·ð¤ âæÍ ·¤ÚUÌæ ãñUÐ Âàæé¥æð´ ·ð¤ Õè¿ âÌèàæ ·¤æð ·¤æ× ·¤ÚUÌæ Îð¹·¤ÚU ÂãUÜè ÕæÚU ·¤æð§üU ç·¤âè ÎéƒæüÅUÙæ âð ÖØÖèÌ ãUæð â·¤Ìæ ãñUÐ Üðç·¤Ù ÁÕ âÌèàæ Âàæé¥æð´ ·ð¤ âæÍ ÕçÌØæÌæ ãéU¥æ ©U‹ãð´U àææÕæàæè ß ©UÜæãUÙð ÎðÌæ ãé¥æ ç×Üð»æÐ Ìæð Âàæé¥æð´ ¥æñÚU âÌèàæ ·¤æ »ãUÚUæ çÚUàÌæ Îð¹Ùð ßæÜð ·ð¤ â×Ûæ ¥æ Áæ°»æÐ ßãU Âàæé¥æð´ ·¤è ãUæÚUè-çÕ×æÚUè ·ð¤ ÕæÚÔU ×ð´ Öè ÕãéUÌ âè ÕæÌð´ ÁæÙÌæ ãñUÐ

âÌèàæ ·¤æ ·¤ãUÙæ ãñU ç·¤ ÂçÚUßæÚU ×ð´ ÂàæéÂæÜÙ ·¤æ ×éØ ·¤æ× ãUæðÙð ·ð¤ ·¤æÚU‡æ âéŠæ â´ÖæÜÌð ãUè ©UâÙð Âàæé¥æð´ ·¤æ ÚUSâæ Íæ× çÜØæ ÍæÐ ©UâÙð ÕÌæØæ ç·¤ ¥Õ Ìæð Øð Âàæé ©Uâ·ð¤ ÂçÚUßæÚU ·ð¤ âÎSØ Öè ãñ´U ¥æñÚU â´Âçžæ ÖèÐ ©UâÙð ÕÌæØæ ç·¤ ©UâÙð ·é¤ÀU çÎÙ ÂãUÜð ãUè ¥ÂÙè ÕãUÙ ·¤æð °·¤ ÛææðÅUè ©UÂãUæÚU ×ð´ Îè ãñUÐ ØãUè ÙãUè´ âÌèàæ â´»èÌ ·¤Üæ ×ð´ Öè ×ãUæÚUÌ ÚU¹Ìæ ãñUРɸUæðÜ·¤, ÌÕÜæ, ƒæǸßæ ß ãUÚU×æðçÙØ× ÕÁæÙð ×ð´ ©Uâ·¤æ ·¤æð§üU âæÙè ÙãUè´ ãñUÐ ·¤§ZU ÕæÚU Áæ»ÚU‡æ ß â´»èÌ ·ð¤ ·¤æØü·ý¤×æð´ ×ð´ ©Uâð ÕéÜæØæ ÁæÌæ ãñUÐ âÌèàæ »æÌæ Öè ÕãUéÌ ¥‘ÀUæ ãñUÐ ßãU ¥ÂÙð âæ×æçÁ·¤ ·¤æ×æ𴠷𤠷¤æÚU‡æ »ýæ×è‡ææð´ ·¤æ ç¿ÌðÚUæ ÕÙæ ãéU¥æ ãñUÐ »æ´ß ·¤è ÂæÜ ¿æñÂæÜ ·¤æð âæßüÁçÙ·¤ ß âæ×æçÁ·¤ »çÌçßçŠæØæð´ ·¤æ ·ð¤‹Îý ÕÙæÙð ×ð´ ©Uâ·¤è ×ãUˆßÂê‡æü Öêç×·¤æ ãñUÐ »æ´ß ·¤è âæ×æçÁ·¤ â×SØæ¥æð´ ÂÚU Öè ©Uâ·¤è ·¤Ç¸ ãñUÐ »æ´ß ·ð¤ ÌèÙ ÌæÜæÕæð´ ·¤è Á»ãU ÂÚU »ýæ×è‡ææ𴠷𤠥ßñŠæ ·¤ŽÁð ¥æñÚU »´Îð ÂæÙè ·¤è â×SØæ ·¤æð ©UâÙð »æ´ß ×ð´ ¥æØæðçÁÌ ¹éÜð ÎÚUÕæÚU ×ð´ ©UÂæØéQ¤ ÙèÜ× ÂýÎè ·¤æâÙè ·ð¤ âæ×Ùð ©UÆUæØæÐ §Uâ â×SØæ ·¤æð ÎêÚU ·¤ÚUÙð ·ð¤ çÜ° ©UÂæØéQ¤ Ùð ´¿æØÌ ·¤æð çܹæ ãñUÐ

ÁÕ âÌèàæ ·é¤×æÚU âð ÎëçcÅUßæÙ Üæð»æð´ ·ð¤ Ù·¤æÚUæˆ×·¤ ÙÊæçÚUØð ·ð¤ ÕæÚÔU ×ð´ ÂêÀUæ »Øæ Ìæð ©U‹ãUæð´Ùð ·¤ãUæ ç·¤ ·¤§ZU ÕæÚU ÁÕ Õâ ×ð´ Øéßæ¥æð´ ·¤æð »ñÚU çÁ×ðÎæÚUè ß ©UÎæâèÙÌæ ·¤æ ÃØßãUæÚU ·¤ÚUÌð ãéU° Îð¹Ìæ ãê´U Ìæð ©UÙ·ð¤ ÎëçCUßæÙ ãUæðÙð ÂÚU àæ·¤ ãUæðÌæ ãñUÐ ©U‹ãUæð´Ùð ·¤ãUæ ç·¤ âæ×æ‹Ø Üæð»æð´ ·ð¤ âæÍ-âæÍ âÚU·¤æÚU ·¤æð Öè ÕæçŠæÌ Üæð»æð´ ·¤æð âéçߊææ°´ ß â×æÙ ¥çŠæ·¤æÚU ÂýÎæÙ ·¤ÚUÙð ·ð¤ çÜ° ·¤Î× ©UÆUæÙð ¿æçãU°´Ð »æ´ß ·ð¤ âÚ´¿ ¥àææð·¤ ·é¤×æÚU ·¤æ´ÕæðÁ Ùð ÕÌæØæ ç·¤ âÌèàæ ·é¤×æÚU ·¤Öè ·¤æð§üU âæ×æçÁ·¤ ·¤æ× ÙãUè´ ÀUæðǸÌæÐ »æ´ß ×ð´ Öæ§üU¿æÚÔU ·¤æð ÕɸUæÙð ×ð´ ãU×ðàææ ̈ÂÚU ÚUãUÌæ ãñUÐ ©U‹ãUæð´Ùð ·¤ãUæ ç·¤ âÌèàæ ·¤è ·é¤àæÜÌæ ß ãæñ´âÜæ Øéßæ¥æð´ ·ð¤ çÜ° ÂýðÚU‡ææâýæðÌ ãñUÐ

SUCCESS STORY OF A BLIND PERSON


दृष्टिबाधा के बावजूद अनेक कला-कौशलों का उस्ताद है सतीश कुमार। अपने हौंसले के कारण ग्रामीणों का चितेरा और युवाओं का प्रेरणास्रोत।
अरुण कुमार कैहरबा
उपमंडल के गांव ब्याना का रहने वाला सतीश कुमार पाल अपनी दृष्टिबाधा के बावजूद विभिन्न कला-कौशलों का उस्ताद है। दृष्टिबाधा को ठेंगा दिखाते हुए उसने अनोखे हौंसले का प्रदर्शन किया है। आत्मनिर्भरता के कारण गांव के लोग उसकी कुशलताओं का लोहा मानते है और वह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।
गडरिया समुदाय के गरीब परिवार में पैदा होने वाला सतीश कुमार जन्म से ही पूरे तौर पर दृष्टिबाधित है। लेकिन सतीश ने आज अपनी दृष्टिबाधा को पीछे छोड़ते हुए गांव में बहु आयामी व्यक्तित्व की पहचान बना ली है। 30 वर्षीय सतीश बारहवीं पास कर चुका है। पढ़ाई के साथ-साथ उसने विभिन्न कौशलों में महारत हासिल की। आज वह कुर्सी बुनाई, खाट बुनाई, निवारी पलंग बनाना और चीड़ी-छक्का बुनने का काम कर सकता है। लेकिन गांव में नियमित रूप से यह काम नहीं मिल पाने के कारण वह पशु पालन का काम करता है। वह दस पशुओं की देखभाल व सानी-पानी सहित विभिन्न प्रकार के काम स्वयं आत्मनिर्भरता के साथ करता है। पशुओं के बीच सतीश को काम करता देखकर पहली बार कोई किसी दुर्घटना से भयभीत हो सकता है। लेकिन जब सतीश पशुओं के साथ बतियाता हुआ उन्हें शाबाशी व उलाहने देता हुआ मिलेगा। तो पशुओं और सतीश का गहरा रिश्ता देखने वाले के समझ आ जाएगा। वह पशुओं की हारी-बिमारी के बारे में भी बहुत सी बातें जानता है।
सतीश का कहना है कि परिवार में पशुपालन का मुख्य काम होने के कारण सुध संभालते ही उसने पशुओं का रस्सा थाम लिया था। उसने बताया कि अब तो ये पशु उसके परिवार के सदस्य भी हैं और संपत्ति भी। उसने बताया कि उसने कुछ दिन पहले ही अपनी बहन को एक झोटी उपहार में दी है। यही नहीं सतीश संगीत कला में भी महारत रखता है। ढ़ोलक, तबला, घड़वा व हरमोनियम बजाने में उसका कोई सानी नहीं है। कईं बार जागरण व संगीत के कार्यक्रमों में उसे बुलाया जाता है। सतीश गाता भी बहुत अच्छा है। वह अपने सामाजिक कामों के कारण ग्रामीणों का चितेरा बना हुआ है। गांव की पाल चौपाल को सार्वजनिक व सामाजिक गतिविधियों का केन्द्र बनाने में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। गांव की सामाजिक समस्याओं पर भी उसकी पकड़ है। गांव के तीन तालाबों की जगह पर ग्रामीणों के अवैध कब्जे और गंदे पानी की समस्या को उसने गांव में आयोजित खुले दरबार में उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी के सामने उठाया। इस समस्या को दूर करने के लिए उपायुक्त ने पंचायत को लिखा है।
जब सतीश कुमार से दृष्टिवान लोगों के नकारात्मक नज़रिये के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कईं बार जब बस में युवाओं को गैर जिम्मेदारी व उदासीनता का व्यवहार करते हुए देखता हूं तो उनके दृष्टिवान होने पर शक होता है। उन्होंने कहा कि सामान्य लोगों के साथ-साथ सरकार को भी बाधित लोगों को सुविधाएं व समान अधिकार प्रदान करने के लिए कदम उठाने चाहिएं। गांव के सरपंच अशोक कुमार कांबोज ने बताया कि सतीश कुमार कभी कोई सामाजिक काम नहीं छोड़ता। गांव में भाईचारे को बढ़ाने में हमेशा तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि सतीश की कुशलता व हौंसला युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

STORY OF BRAVERY




कोमल व सिमरण ने कायम की बहादुरी की मिसाल। चार वर्षीय पानी में डूबते सूरज को बचाया।
गांव व आस-पास के गांवों में लड़कियों की बहादुरी की चर्चा। सरपंच ने कहा: शीघ्र ही लड़कियों को किया जाएगा सम्मानित। परिजनों को बेटियों पर गर्व।
अरुण कुमार कैहरबा
समाज में लड़कियों को लडक़ों से कमतर माना जाता है लेकिन जिला करनाल के खंड इन्द्री में पडऩे वाले गांव मनक माजरा की दो नन्हीं लड़कियों ने अपनी उम्र से करीब एक साल कम के लडक़े को डूबने से बचाकर यह साबित कर दिया है कि लड़कियां किसी मामले में कम नहीं है। गांव में घेर में बनाई गई पानी की गहरी होदी के पास खेल रहे बच्चों में जब चार साल के करीब का लडक़ा सूरज डूबने लगा तो पहली कक्षा में पढऩे वाली कोमल व सिमरण ने समझदारी व बहादुरी का परिचय देते हुए कड़ी मशक्कत करते हुए डूबते सूरज को बचा लिया। इस घटना से पूरे गांव व आस-पास के गांवों में लड़कियों की बहादुरी का किस्सा चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव के सरपंच बलबीर सिंह चंदेल ने कहा कि वे शीघ्र ही लड़कियों को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित करेंगे।
गांव मनक माजरा के एक किनारे पर बरसालू जाने वाले रास्ते पर सतीश कुमार ने अपना घेर बना रखा है। इस घेर में वे पशुओं को बांधते हैं। इसके लिए उन्होंने वहां पर चारे-पानी की व्यवस्था कर रखी है। पशुओं को पानी पिलाने के लिए उन्होंने वहां पर एक गहरी होदी या चबच्चा बना रखा है। रविवार 11 दिसंबर, 2011 को यहां पर सतीश की पांच वर्षीय बेटी सिमरण, इसकी उम्र की काजल पुत्री गुलाब सिंह व पिंकी तथा चार वर्षीय सूरज पुत्र सोहन लाल खेल रहे थे। सिमरण व काजल ने बताया कि खेलते-खेलते सूरज पानी की होदी पर चढक़र दिवार पर रखी कोई वस्तु उठाने लगा तो दिवार की ईंट कच्ची होने के साथ खिसक गई और सूरज पानी की गहरी होदी में गिर गया। इस पर बच्चा डूबते हुए जान बचाने के लिए गुहार लगाने लगा। नज़दीक ही खेल रही काजल व सिमरण सूरज को बचाने में लग गई। उन्होंने होदी के ऊपर खड़े होकर कड़ी मशक्कत करते हुए सूरज को गहरी होदी से निकाला और बाहर निकाल कर उसे उल्टा लिटा करके उसमें से पानी निकाला। लड़कियों ने बताया कि जब वह होदी के पास आई तो सूरज होदी के पानी में नीचे जा रहा था। दोनो बच्चियों ने हार नहीं मानी और सूरज को पानी से बाहर निकाल दिया। इतने में परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और सूरज को संभाल लिया।
इस घटना का पता चलते सूरज की मां कुसुम दौड़ी हुई आई और दोनों लड़कियों को नम आंखों से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बेटे की सलामती पर वे खुश हैं। लड़कियों की बहादुरी का चर्चा उनके गांव ही नहीं आस-पास के गांवों में भी फैल रहा है। अध्यापक मान सिंह व जगदीश ने बताया कि काजल गांव के राजकीय प्राथमिक स्कूल की पहली कक्षा में पढ़ती है और अन्य गतिविधियों के साथ पढ़ाई में भी होशियार है। सिमरण बरसालू के राईजिंग सन पब्लिक स्कूल की पहली कक्षा में पढ़ती है। सिमरण की दादी गुणवती व मां रेखा तथा काजल की मां पिंकी ने कहा कि हम चाहते हैं कि ऐसी बेटियां हर घर में पैदा हों। उन्होंने कहा कि डूबते बच्चे को बचाने की घटना से उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है।
सरपंच एसोसिएशन के प्रधान व गांव के सरपंच बलबीर चंदेल ने कहा कि उन्हें ऐसी बहादुर बेटियों पर गर्व है और शीघ्र लड़कियों को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित करेंगे।

Thursday, December 1, 2011

The Differently Abled Person


The Differently Abled Person

Flipping through the newspaper one fine morning, a not-so-unusual news caught my attention. The heading goes like this, "Private Airline offloads wheelchair-bound man". Digging deeper into the main body of the news, the victim turned out to be an NGO activist, a cerebral palsy patient, a sub-committee member of the National Trust for Welfare of Persons with Autism, Cerebral Palsy, Mental Retardation and Multiple Disabilities.

On the fateful day, Rajiv Ranjan had boarded the Air Sahara flight from Chennai to attend to a Trust meeting in Delhi, which was to discuss and plan national level training for local level committee members across the country. He had been denied to board the flight on grounds that he is medically unfit to fly. Despite the insistence that he has been a frequent flier and that he is physically fit to fly, the authority wouldn't listen to his pleadings.

Coming out of the hullabaloo, let's take a moment out to celebrate our physical able-ness and count our blessings, irrespective of how fat, short, dark, stupid or ugly looking we all are or we all think of ourselves or others around us. At the same time it is also important to give a second thought for those who are not as equal as us.

According to a conservative estimate, 6% of India's population is disabled, which when compared to other nations is one of the lowest. For example the disabled population of Australia, UK and USA is estimated at 18%, 14.2% and 9%, respectively. It is difficult to believe that India has lesser number of physically disabled persons given the size of its total population, which is estimated to be around 1.03 billion.

Yet, in spite of the low number of figures, one would surely agree that the Indian state has not taken up enough measures for the welfare of this group of minority. At the same time, 'physical disability' is considered more as a 'social issue' rather than a 'medical one'.

Stigma is attached upon a mentally retarded or physically challenged person. They are discriminated towards leading a dignified life in our society. Once I was taking a walk with my nephew when we came cross a physically deformed person.

My four-year-old nephew gaped at the man, horrified. Others present around, too, turned their heads, stopped whatever they were doing and studied the 'strange' looking man. Some even followed him at a distance, perhaps, to figure out the nature of his deformity.

An act so unintentional yet discriminatory was committed by the onlookers present at that time. We failed to realize that our curiosity was a cause of pain to him. Over and above, more often than not, we also tend to underestimate their ability and their skills.

What has often escaped our sensibilities is that no matter how severe the degree of disability is, the instinct of survival and self-preservation, and the very energy behind adaptation gives a reason to live. This maxim I believe is true for any human being.

Physically able or disabled, all of us continue our daily struggle with life in small little unseen battlefields.

According to the 2001 census, there are 21,906,769 disabled persons in India and in Manipur alone there are about 28,376 out of which 15,456 are males and 12,920 are females. This was the only Census from which the category of 'differently abled' persons was added in the census of India.

The Constitution of India declares that, all men are same in the eyes of the law and should be given equal opportunities irrespective of their caste, creed, sex or place of birth. In more specific terms, we have Article 41 of the Constitution which prescribes that "the State shall, within the limits of its economic capacity and development, make effective provisions for securing the right to work, to education and to public assistance in cases of disablement".

Again the law according to Chapter VI of The Disability Act 1995 is entitled 'Employment'. Clause 41 categorically mandates incentives to employers, both in public and private sectors, who ensure that at least 5% of their work force is composed of persons with disabilities.

However, on any given occasion, any survey conducted in any private or public sector will give a painfully low number of employees who are physically challenged. The figure is heartbreakingly low at only about 0.05% disabled employees.

In spite of the existing scenario of inadequacies, we cannot altogether ignore the efforts of the State towards giving equal opportunities to this group of minorities.

For instance, the Social Welfare Department, Government of India, implements numerous schemes for disabled persons to assist them to secure education, academic, technical or professional training on the shop/floor of the industrial establishment as such would enable them to earn a living and help in the growth so as to be useful members of the society.

Under such similar schemes, the Social Welfare Department, Government of Manipur has established two Special Schools, namely, Govt. Ideal blind School in Imphal West for the visually impaired and Govt. School for Deaf & Mute in Imphal West for the hearing impaired. The two schools have hostel facilities in which diet allowances of Rs. 500/- p.m. are provided to every hosteller.

A scholarship ranging from Rs. 40/- to Rs. 120/- p.m. is awarded to the students. Blind students are also provided 'Reader' allowance and Brailed textbooks at free of cost. Mentally challenged students are given maintenance allowance of Rs.300/- per annum. In recent times, NGOs have also started taking keen interest for the welfare of the differently abled persons. Mention can be made about the five Special Schools (four for Mentally Retarded and one for Hearing Impaired) established by NGOs in Manipur.

These institutions in its full functionality attempts to provide at least a respectable chunk of the differently abled persons a means of attaining good education and in turn a chance of employment and a better life. However, the absence or little participation of the differently abled in the administration or functioning of the State casts a spell of doubt on the authenticity of the numerous schemes and efforts which has been made so far for the upliftment of this group of minority.

Advanced methods and technologies of learning are yet to be introduced and implemented. Besides, with a scholarship of just Rs. 300 per annum the chance of attaining quality education is gravely wanting. Moreover, NGOs, how much ever they yearn to provide the best, suffers from want of fund.

As in the case of India, in the West, everyday, one would encounter at least two to five differently abled persons. But what is different about them is the ease with which they cope up with their day-to-day lives. One can see them walking alone with his/her stick or perhaps with a guide dog if one is lucky enough to posses one.

Similarly, one can see numerous wheel chair-bound people speeding a respectable speed in the pedestrian path- dashing inside super markets, picking up groceries and et. al., hunting for the cheapest bargain, and up they would wheel through the buses (which normally has free spaces reserved for wheel chair bounds) and local trains or air planes with equal ease or as little difficulty as possible.

Help and assistance is available when requested/required. The pedestrian paths are arranged/constructed in such a way that any wheeled body can easily be manoeuvred through. Similarly, traffic signals have press-buttons, upon pressing of which, the pedestrian light changes to green.

The deaf can obviously see it change, while the blind identifies it with the beeping sound and the 'deaf and blind' people sense it by means of the vibrator located beneath the press-button. The pedestrian path in and around any traffic points is impregnated with numerous little protrusions, which helps a blind person identify (senses the protrusions in his/her sole) the area as a traffic point.

Like wise, in any public places like shopping malls etc., there are special trial-rooms for the handicapped, reserved parking areas, specially designed wash-rooms in trains, restaurants and a personal assistance will be provided if the need arises; and many other State/Council benefits (financial assistance) makes their life an equally comfortable one.

Like it or not, the World Wide Web is one of the greatest weapon in the age of information technology and globalization. The world has benefited from the sea of information available online. Making a blind man or any physically challenged person net accessible is not a rocket scientist's job now.

Simple software called 'JAWS' would help the blind and the visually impaired in accessing the Net's benefits like any other man. 'JAWS' is a powerful software program designed in such a way that it works with a speech synthesizer- which means that data are converted into sound. Putting it in a lay man's terms, it is a computer that talks and reads out aloud. Thus, a blind person can see through his ears.

This improves the productivity level of visually impaired employees, students and any casual user. Streamlined keyboard functions, automating commands, and repetition elimination functions, allows the operator to learn faster and easier. Though the software has been designed with the priorities of the blind user in mind, yet any sighted trainer or supervisor can access JAWS since it offers both audible and visual flexibility.

This means that one doesn't necessarily have to rely on Brail notes to read or write. A simple task like writing a letter would become an equally simple task for a blind person too. Once the keyboard and its functions have been mastered, an internet connection will help get in touch with many friends across the world, and help in sharing information and ideas. Going further, attaining an online degree or accessing an online library from the comfort of home will no longer be a struggle.

In a parallel approach, little yet significant efforts can be made towards making the entertainment industry like TV programmes, movies etc. blind accessible by means of 'audio-described' CDs/DVDs and for the deaf by means of 'sub-tilted' ones. Efforts can be made to 'audio-describe' in Manipuri, many great movies inspired by real life stories and famous personalities; similarly books/classics can be made in the form of audiocassettes or CDs and made accessible to them at a cheap price.

Owning a lap-top or a personal computer by a blind or a deaf person in Manipur or India may sound like an unaffordable privilege. It will take many years before every blind person or their family can afford to buy a computer for themselves. But what can be brought into effect right now is our attitude towards the physically challenged or the differently abled group of the society - a sense of pity and dependency that we associate with any one who is deformed or disabled should change.

Walking down in busy streets in the West, one will come across many small children and adults with unusual looking features, enjoying their days out. Whether it is because people are too busy to give them a second look or people are just plain insensitive I do not know.

But what I know for sure is that, this casual acceptance or attitude of the society towards the physically challenged or deformed, gives them the much needed space/privacy, and consequently, a scope to make them feel that they are respected for their individuality and courage- that they are not an outcaste and to not let them succumb to a world of self pity and helplessness.

So next time I am on my day out with my nephew, I'll advise him to be insensitive to one's deformity/disability. He should not stare. He should be brave enough to have the heart and level of tolerance to accept them just as a normal human being capable of living an independent and dignified life just like any one of us.

I believe that given the right opportunity and platform, they can be as good as any human beings.

What they need most is love and some help- not sympathy, not alms.

WORLD AIDS DAY SPECIAL

विश्व एड्स दिवस पर विशेष।
जिला करनाल में 698 केस एचआईवी पॉजिटिव। गांवों में 304 और शहरों में 394 केस। पुरूष 399, फीमेल 266 और तीन किन्नर। इन्द्री में अब तक 24 एचआईवी पोजिटिव लोगों की हुई पहचान।
अरुण कुमार कैहरबा
1981 में खोज के बाद से करोड़ों जानों को लील चुकी एड्स नाम की महामारी की पहचान एवं रोकथाम के लिए करनाल के सिविल अस्पताल में 2000 स्वैच्छिक परामर्श एवं परीक्षण केन्द्र स्थापित किया गया। इसके बाद 2006 में इन्द्री और असंध के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में इसी प्रकार के केन्द्र स्थापित किए गए। तब से अब तक जिला करनाल में कुल 698 व्यक्ति एचआईवी पोजिटिव और 70 एड्स से पीडि़त पाए गए हैं। इन्द्री खंड में अब तक 24 केस एचआईवी पॉजिटिव पहचाने गए हैं। जिला में हर वर्ष एचआईवी पोजिटिव केसों की पहचान में निरंतर बढ़ौत्तरी दर्ज की जा रही है। इसके विपरीत खंड इन्द्री में प्रति वर्ष उतार-चढ़ाव की स्थिति नोटिस की गई है।
एड्स नियंत्रण के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान की जरूरत है। 1986 में देश में पहला केस तमिलनाडू और इसी वर्ष रोहतक में प्रदेश का पहला एचआईवी पोजिटिव केस पाए जाने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चेतावनियों के बावजूद व्यापक एड्स जागरूकता के लिए जन अभियान तो नहीं चलाया जा सका। लेकिन हरियाणा एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला में एचआईवी पोजिटिव की पहचान और उन्हें परामर्श देने के लिए प्रयास जारी हैं। 2006 में इन्द्री और असंध में स्वैच्छिक परामर्श एवं परीक्षण केन्द्र खोलने के बाद 2007 में इन्हें एकीकृत परामर्श एवं परीक्षण का दर्जा दे दिया गया। 2008 में घरौंडा और नीलोखेड़ी में भी ये केन्द्र स्थापित किए गए। करनाल स्थित एकीकृत परामर्श एवं परीक्षण केन्द्र के परामर्शदाता बलविन्द्र द्वारा उपलब्ध करवाए आंकड़ों के अनुसार अब तक खोले गए सात केन्द्रों में परीक्षण किए गए कुल 61715 लोंगों में 698 एचआईवी पोजिटिव केसों की पहचान की गई है। इनमें करनाल स्थित केन्द्र में 2000 से अक्तूबर 2011 तक 526, असंध में 74, नीलोखेड़ी में 27, घरौंडा में 47, इन्द्री में 24, निसिंग के एफआईसीटीसी सैंटर में 5 और करनाल में 17 केस शामिल हैं। जिला के कुल केसों में महिलाओं की तुलना में पुरूष अधिक हैं जोकि 399 पुरूष और 266 फीमेल हैं। तीन केस किन्नरों के हैं। इसी प्रकार यदि गांव और शहर में एचआईवी के केसों का विश्लेषण किया जाए तो गांवों में 304 और शहरों में 394 केस पाए गए हैं।
इन्द्री खंड में पाए गए एचआईवी पोजिटिव के आंकड़ों के अनुसार केन्द्र स्थापना के दो वर्षों में 513 लोगों का परीक्षण किया गया लेकिन एचआईवी पॉजिटिव का कोई केस नहीं पाया गया। वर्ष 2008 में 232 लोगों के परीक्षण पर छह केस एचआईवी पॉजिटिव पाए गए। वर्ष 2009 में 785 परीक्षणों पर 2 तथा 2010 में 1452 परीक्षणों पर 9 तथा 2011 में अक्तूबर तक 2701 परीक्षणों पर सात केस दर्ज किए गए हैं। इन्द्री केन्द्र में तैनात परामर्शदाता अनिल कांबोज ने बताया कि 2011 में मिले सात केसों में से चार विवाहित पुरूष हैं। एक विवाहित महिला और दो बच्चे हैं। पुरूषों में एक बाहर किसी कंपनी में काम करता था और अब अपने घर की खेती में हाथ बंटाता है। 2011 के सारे केस गांव के हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 के एचआईवी पोजिटिव केसों में अलग-अलग परिवारों से संबंध रखने वाले सभी पुरूष एवं महिलाएं विवाहित हैं। जब उनसे वर्ष 2010 व इससे पुराने केसों की केस हिस्ट्री जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि उन्होंने इन्द्री में 2011 में काम किया है इसलिए उनके पास पुराने केसों की विस्तृत जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं और टीबी के मरीजों का एचआईवी परीक्षण किया जाता है। उन्होंने बताया कि नियमित तौर पर फिल्ड में जाकर लोगों को एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूक किया जाता है।