Saturday, November 1, 2025

राष्ट्रीय एकता दिवस / GMSSSS BIANA (KARNAL)

अध्यापकों व विद्यार्थियों ने मिलकर रन फॉर यूनिटी में लिया हिस्सा

सरदार पटेल की जयंती पर ब्याना के राजकीय स्कूल ने दिया एकता का संदेश


इन्द्री, 31 अक्तूबर
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में देश के पहले उप प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व सूचना मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान अध्यापकों व विद्यार्थियों ने रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लिया और एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी ने की और मुख्य वक्ता के रूप में हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा व राजनीति विज्ञान प्राध्यापक बलविन्द्र सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्राध्यापक संजीव कुमार, स्वर्णजीत शर्मा, निशा कांबोज, रमन बग्गा, बलिन्द्र कुमार, अश्वनी कांबोज, सोमपाल, मीना ने नेतृत्वकारी भूमिका निभाई।
प्रधानाचार्य राम कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजादी के बाद देश को एकता के सूत्र में बांधने के लिए अथक मेहनत की और 565 के करीब देशी रियासतों को देश का हिस्सा बनाया। अरुण कैहरबा ने कहा कि आज के दिन को एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। एकता के लिए हम सभी को जात, धर्म, क्षेत्र, भाषा आदि संकीर्णताओं को त्याग कर मिलजुल कर काम करना होगा। बलविन्द्र सिंह ने वल्लभभाई पटेल के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पटेल देश को जिस एकता का पाठ पढ़ाया, उस एकता को बनाए रखने में इंदिरा गांधी का बड़ा योगदान रहा है। कार्यक्रम के दौरान सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों ने एकता के लिए दौड़ में मिलजुल कर दौड़ लगाई। 
DAINIK TRIBUNE 1-11-2025




No comments:

Post a Comment