लोक गायन में पीएम श्री स्कूल इन्द्री के जशनदीप ने पाया पहला स्थान
शास्त्रीय गायन में कन्या स्कूल इन्द्री की छात्रा जैनिफ ने मारी बाजी
खंड स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बांधा समां
इन्द्री, 14 नवंबर
स्थानीय पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में समग्र शिक्षा के तत्वावधान में खंड स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा छह से आठ और नौ से बारह वर्ग में शास्त्रीय एवं लोक गायन, एकल एवं समूह नृत्य, थियेटर, दृश्य कला 2-डी, 3-डी की स्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान बीआरपी रविन्द्र शिल्पी, प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा व सोनिया ने निर्णायक मंडल के सदस्यों की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संयोजन एबीआरसी रजत शर्मा व डॉ. बारू राम ने किया। मंच संचालन एबीआरसी निशा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीत अध्यापक संजीव कुमार, आशा रानी, बीआरपी धर्मेन्द्र सिंह, एबीआरसी नीतू कांबोज, सविता देवी, रीना रानी, मोनिका, जसविन्द्र ने योगदान किया।
कक्षा छह से आठ वर्ग में आयोजित लोक नृत्य में पीएम श्री राजकीय स्कूल इन्द्री के विद्यार्थी नितिन और शास्त्रीय नृत्य में राजकीय कन्या स्कूल की छात्रा खुशी ने पहला स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य में भादसों स्थित राजकीय स्कूल की अवनि और खेड़ी मान सिंह स्कूल की आरती की प्रस्तुतियों को क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान के लिए चुना गया। लोक गायन में पीएम श्री स्कूल के जशनदीप और शास्त्रीय गायन में कन्या स्कूल इन्द्री की जैनिफ ने पहला स्थान प्राप्त किया। लोक गायान में खेड़ीमान सिंह के राजकीय स्कूल की रिया द्वितीय व भादसों के सरकारी स्कूल की छात्रा कुंजन को तृतीय रही। दृश्य कला-2-डी में भादसों स्थित राजकीय स्कूल की छात्रा तमन्ना ने पहला, जनसेरों स्थित राजकीय माध्यमिक स्कूल के अर्जुन ने दूसरा और पीएम श्री स्कूल इन्द्री के वरुण ने तीसरा स्थान पाया। वहीं दृश्य कला 3-डी में भादसों की आयशा ने पहला स्थान पाया। थियेटर में पीएम श्री स्कूल इन्द्री के छात्रा वंश को प्रथम स्थान के लिए चुना गया।
हरियाणवी लोक नृत्य में पीएम श्री स्कूल और लोक गायन में कन्या स्कूल की टीम रही प्रथम-
कक्षा नौ से बारह वर्ग में हरियाणवी लोक नृत्य में पीएम श्री राजकीय स्कूल इन्द्री की टीम के हरमन, अंकित, कंवलजीत, मोहित, उमंग, नीरज, अतुल व पुनीत की टीम ने पहला स्थान पाया। राजकीय कन्या स्कूल इन्द्री की टीम ने दूसरा और भादसों स्कूल की टीम को तीसरा स्थान मिला। हरियाणवी लोक गायन में राजकीय कन्या स्कूल की टीम-अंजलि, मुस्कान, काजल, नैंसी, अनु, बिंदू, आरजू, निधि, सिमरण ने पहला स्थान प्राप्त किया। खेड़ीमान सिंह स्कूल की टीम दूसरे स्थान पर रही।
व्यक्तित्व को निखारने में अहम भूमिका निभाती हैं कलाएं: अरुण कैहरबा
कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि कलाएं विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को निखारने में अहम भूमिका निभाती हैं। कलात्मक गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले बच्चे ज्यादा संवेदनशील व सहयोगी होती हैं। इनके द्वारा विद्यार्थियों में राष्ट्रीय, सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों की शिक्षा दी जाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम जीतने की स्पर्धा की बजाय सीखने के लिए महत्वपूर्ण हैं। कलाओं में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों को निरंतर मेहनत करते हुए अपनी कलाओं को निखारने का काम करना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक एवं एबीआरसी रजत शर्मा ने कहा कि खंड स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जिला स्तर पर हिस्सा लेंगे। उन्होंने आए सभी को आभार ज्ञापन किया। इस मौके पर प्राध्यापिका सीमा, कैलाश चंद, सिमरजीत कौर, रजनी, सुमन कांतवाल, बलविन्द्र सिंह सहित अनेक अध्यापक मौजूद रहे।










No comments:
Post a Comment