ईशा, खुशबू, सरजीत सिंह ने सुनो कहानी में पाया पहला स्थान
रोनक, तनिशा, नैंसी व तमन्ना निबंध लेखन में रहे प्रथम
गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन
इन्द्री, 4 नवंबर
स्थानीय खंड शिक्षा कार्यालय के सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल चौधरी के मार्गदर्शन में नौवें गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में निबंध लेखन व सुनो कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में खंड के विभिन्न स्कूलों के कईं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। नोडल अधिकारी के रूप में प्रधानाचार्या वीना गुप्ता व हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने कार्यक्रम का संयोजन किया। निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में विभिन्न भाषाओं की प्रतियोगिताओं में हिन्दी प्राध्यापक डॉ. सुरेन्द्र कुमार, प्रवेश कुमार, अंग्रेजी प्राध्यापक राजेश सैनी व सूबे सिंह, पंजाबी प्राध्यापिका स्वर्णजीत शर्मा व अमनदीप कौर तथा संस्कृत प्राध्यापक सुशील कुमार ने भूमिका निभाई।
कहानी वाचन प्रतियोगिता में हिन्दी भाषा की प्रतियोगिता में भौजी खालसा के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा इशा, अंग्रेजी में खेड़ीमान सिंह स्कूल की खुशबू, पंजाबी में खानपुर के 11वीं कॉमर्स के विद्यार्थी सरजीत सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता के हिन्दी भाषा में नगला रोड़ान स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा रोनक ने पहला स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी में भादसों स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा तनिशा, पंजाबी में खेड़ीमान सिंह स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा नैंसी और संस्कृत में राजकीय कन्या स्कूल इन्द्री की 11वीं कॉमर्स की छात्रा तमन्ना ने पहला स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने अपनी रचनाओं में गुरु तेग बहादुर के जीवन व विचारों पर विस्तार से चर्चा की।
प्रतियोगिता के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल ने विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया और कहा कि विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में हिस्सा लेने से विद्यार्थियों को सीखने का मौका मिलता है। विजेता हुए विद्यार्थी जिला स्तर पर हिस्सा लेंगे। वीना गुप्ता व अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थी अपने अध्यापकों से मार्गदर्शन प्राप्त करके मेहनत करें। इस मौके पर प्रधानाचार्य रणबीर सिंह, अशोक सैनी, सुरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र भाटिया व अरुण शर्मा मौजूद रहे।













No comments:
Post a Comment