Thursday, November 6, 2025

DISTT. LEVEL SUNO KAHANI COMPETITION ON SH. GURU TEGH BAHADUR JI

 प्रेरणादायक है गुरु तेग बहादुर जी का जीवन व विचार: ज्योत्सना मिश्रा

350वें शहीदी दिवस पर जिला स्तरीय सुनो कहानी प्रतियोगिता आयोजित

हिन्दी में सिमरण, अंग्रेजी में काकुल और पंजाबी में मेहर सिंह ने पाया पहला स्थान

करनाल, 6 नवम्बर
करनाल पुराने बस अड्डे के पीछे स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नौवें गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर जिला स्तरीय सुनो कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ज्योत्सना मिश्रा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन जिला गणित विशेषज्ञ सुमित मान ने किया। विभिन्न भाषा की प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, सुनीता राणा, अंग्रेजी प्राध्यापक सुरेश कौशिक, यशदीप, पंजाबी  प्राध्यापक गुरनाम सिंह, सरबजीत कौर शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में एबीआरसी पूजा गर्ग, अनुराधा, डिंपल ने भूमिका निभाई।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ज्योत्सना मिश्रा ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन और विचार पूरे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। वे एक आध्यात्मिक विद्वान, कवि और योद्धा थे। जिन्हें हिन्द की चादर कहा जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को भाषण व कहानी सुनाने के कौशलों को समझने का संदेश देते हुए कहा कि भाषण देने और कहानी सुनाने में अंतर होता है। कहानी सुनाते हुए विद्यार्थी रोचकता, भाषा की शुद्धता और उतार-चढ़ाव का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने अध्यापकों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यह रहे परिणाम-
सुनो कहानी प्रतियोगिता के हिन्दी भाषा वर्ग में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल घरौंडा की छात्रा सिमरण ने पहला और कतलाहड़ी के राजकीय स्कूल की छात्रा अंशुल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौरा की छात्रा काकुल ने पहला और रंबा स्कूल की छात्रा तमन्ना ने दूसरा स्थान पाया। पंजाबी में रंबा स्कूल के मेहर सिंह ने पहला और असंध के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी गुरबख्शी ने दूसरा स्थान पाया। कार्यक्रम संयोजक सुमित मान ने बताया कि जिला स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी राज्य स्तर पर हिस्सा लेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तैयारी करते रहने का संदेश दिया।






No comments:

Post a Comment