Saturday, May 31, 2025

PARENTS TEACHERS MEETING IN GMSSSS BIANA

विद्यार्थियों की प्रगति पर अभिभावकों-अध्यापकों ने की चर्चा

ग्रीष्मकालीन अवकाश से पूर्व मीटिंग आयोजित

करनाल, 31 मई
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक महीने के ग्रीष्मकालीन अवकाश से पूर्व अभिभावक-अध्यापक मीटिंग का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी के मार्गदर्शन में आयोजित मीटिंग में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने हिस्सा लिया।
विभिन्न कक्षाओं के प्रभारी अरुण कुमार कैहरबा, विवेक शर्मा, राजेश सैनी, सलिन्द्र कुमार, गोपाल दास, संदीप कुमार, संजीव कुमार, बलराज कांबोज, अनिल पाल, मुकेश खंडवाल, स्वर्णजीत शर्मा, दिनेश कुमार, महेश कुमार, अश्वनी कांबोज, बलिन्द्र कुमार व रमन सैनी, संगीता शर्मा, सोमपाल ने अभिभावकों के साथ पहली आवधिक परीक्षा के अंकों, उपस्थिति, व्यवहार और संस्कार आदि के विषय में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अभिभावकों व विद्यार्थियों के साथ छुट्टियों के समय के उचित प्रबंधन पर चर्चा करते हुए कहा कि यह छुट्टियां गर्मी के कारण पड़ रही हैं। ऐसे में बच्चों को गर्मी से बचाना बेहद जरूरी है। बच्चे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। साथी अपनी पढ़ाई को भी आगे बढ़ाएं।
प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी ने कहा कि अभिभावक-अध्यापक मीटिंग में 2 से 8जून तक लगने वाले भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर के लिए भी पंजीकरण किया गया।


उन्होंने कहा कि शिविर का मकसद विद्यार्थियों को आनंददायी तरीकों से भाषा के विभिन्न कौशल सीखने के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि स्कूल में 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां चल रही हैं। डीपीई रमन बगा के नेतृत्व में बच्चों को योग की तैयारियां करवाई जा रही हैं। इस मौके पर प्राध्यापक सुभाष भारती, विनोद भारतीय, विनोद आचार्य, नरेन्द्र कुमार, सन्नी चहल, नरेश मीत की सक्रिय भूमिका रही।






DAINIK TRIBUNE 1-6-2025

No comments:

Post a Comment