Saturday, September 24, 2022

EXCELLENT PERFORMANCE OF GMSSSS BIANA IN DISTRICT CULTURAL FEST

कल्चरल फेस्ट में ब्याना स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

तनवी ने एकल रागनी में पाया पहला स्थान

नाटक में स्कूल की टीम रही द्वितीय

इन्द्री, 24 सितंबर 

करनाल में आयोजित जिला स्तरीय कल्चरल फेस्ट में गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल में आयोजित समारोह में कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा तनवी शर्मा ने जिला स्तर पर एकल रागनी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पांच से आठ कक्षा वर्ग में स्कूल की नाटक टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक से मानव जीवन व पर्यावरण पर पड़ रहे बुरे प्रभावों को उजागर करके फेस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया। नाटक टीम में सुशांत, दीक्षित, दीपांशु, जतिन, अनिकेत, नैतिक कश्यप, रमनपाल, नैतिक व अंशुमन ने शानदार अभिनय किया। नौवीं से 12वीं कक्षा वर्ग में स्कूल की नाटक टीम, समूह नृत्य व एकल नृत्य को भी जिला स्तर पर सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। टीमों में अमृत शर्मा, अंशुल, अंकुश, अखिल, गुरप्रीत, देवेन्द्र, नैतिक, मनप्रीत, दिव्या, वंशिका, उमा, निष्ठा, मानवी, तनुश्री, पायल, खुशी आदि विद्यार्थी शामिल रहे। विद्यार्थियों की उपलब्धियों से स्कूल में खुशी की लहर है। समारोह में जिला स्तर पर विद्यार्थियों का नेतृत्व करने के लिए प्राध्यापक बलराज व सीमा गोयल को भी सम्मानित किया गया। 


अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि सभी बच्चे प्रतिभावान होते हैं। अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए बच्चों के पास एक क्षेत्र नहीं है, बल्कि अनेक क्षेत्र हैं। जो बच्चे अपनी प्रतिभा की पहचान करके उसमें मेहनत करते हैं, वे आगे बढ़ जाते हैं। स्कूल में बच्चों को विविध प्रकार की गतिविधियों में हिस्सा लेने का अवसर मिलता है। सभी बच्चे अपनी रूचि-अभिरूचि व प्रतिभा के अनुसार गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं। इससे पहले खंड व जिला स्तर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन करके स्कूल का नाम रोशन किया था। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए जरूरी है कि वे अध्यापकों का मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए अपनी दिलचस्पी के क्षेत्र का चुनाव करें और प्रतिभा के विकास के लिए अथक मेहनत करें। प्राध्यापक बलराज कांबोज ने विद्यार्थियों को सतत मेहतन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्राध्यापक सतीश कांबोज, अनिल पाल, सीमा गोयल, राजेश कुमार, गोपाल दास, सतीश राणा, राजेश सैनी, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार, नरेश कुमार मीत, विनीत सैनी, रणदीप व लिपिक आशीष कांबोज शामिल रहे।


JAGMARG 25-9-2022


No comments:

Post a Comment