मानवीय मूल्यों से युक्त शिक्षा दिखाती है रास्ता: अरुण
करेड़ा खुर्द के राजकीय विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह
विभिन्न शैक्षिक-सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के 75 विजेता सम्मानित
गांव करेड़ा खुर्द स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्राध्यापक अरुण कैहरबा, संदीप अहलावत, ईएसएचएम विष्णु दत्त, अध्यापक ओमप्रकाश, सुखविन्द्र कौर, रजनी शर्मा, अमरनाथ धीमान, वंदना शर्मा व किशोरी लाल ने 75 के करीब विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।
समारोह में बोलते हुए हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि शिक्षा मिलजुल कर सीखने, मानवीय मूल्यों को आत्मसात करने और आगे बढ़ने का जरिया है। विद्यालय शिक्षा का ऐसा केन्द्र है, जहां पर विविध प्रकार की प्रतिभाओं को अभिव्यक्ति का मंच और आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि नौवीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। दसवीं की शुरु होने वाली हैं और छठी से आठवीं के विद्यार्थी भी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में जीवन के उच्च सामाजिक - सांस्कृतिक मूल्यों - मेहनत, लगन, सामाजिक सौहार्द, भाईचारा, पर्यावरण की रक्षा, स्वच्छता, पानी बचाना आदि के प्रति संवेदनशीलता को बनाए रख कर ही हम आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि जितनी भी शख्सियतें देश-दुनिया में अपने योगदान के लिए जानी जाती हैं, उनके उदाहरण हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। संदीप अहलावत, विष्णु दत्त व ओमप्रकाश ने उत्साहवर्धन करते हुए विद्यार्थियों को मन लगाकर परीक्षा की तैयारी करने का संदेश दिया।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में मोनिका, लवकेश, भावना, मधु, सरोज, गरिमा, मोहित, मीनाक्षी, साक्षी, यहाना, प्रीति, वीशू, नैंसी, संजना, हेमंत आदि शामिल रहे। ये पुरस्कार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, मातृभाषा प्रोत्साहन, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन के लिए दिए गए। कार्यक्रम में लिपिक मंजू, रवि, राजेंद्र का सहयोग रहा।