Monday, February 17, 2020

Mega PTM in GHS Karera Khurd

अध्यापकों और पालकों की एकता से सुधर सकता है बच्चों का स्तर

गांव करेड़ा खुर्द स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में आयोजित मेगा अभिभावक-अध्यापक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रशासन की तरफ से सिटी परियोजना अधिकारी विपिन गुप्ता ने शिरकत की और अभिभावकों के साथ अध्यापकों के निरंतर संपर्क पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अध्यापक और अभिभावक मिल कर कार्य करें तो विद्यार्थियों के स्तर में गुणात्मक सुधार किया जा सकता है।
हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, अंग्रेजी प्राध्यापक संदीप अहलावत, ईएसएचएम विष्णु दत्त, विज्ञान अध्यापक ओमप्रकाश, पंजाबी अध्यापिका सुखविन्द्र कौर, संस्कृत अध्यापिका रजनी व अमरनाथ धीमान ने अभिभावकों को विद्यार्थियों की प्रगति से अवगत करवाया। अध्यापकों ने कहा कि परीक्षाओं की तैयारी में विद्यार्थियों का सहयोग करने में अभिभावकों का अहम योगदान रहता है।
इस मौके पर लवकेश, राम नैन, रजनी देवी, अंग्रेजो देवी, रेखा, राज कुमार, ममतेश, जिया लाल, पूनम, कुलदीप, सुनीता, सुरजीत, कृष्णा देवी, सुलोचना, जय प्रकाश, शशीबाला, गीता, सुधा, माया देवी, शीला, सुरजीत कौर, गुरमीत कौर सहित अनेक अभिभावक मौजूद रहे।











No comments:

Post a Comment