LEGAL AWARENESS & POUDHGIRI PROGRAMME IN GHS KARERA KHURD YAMUNANAGAR
करेड़ा खुर्द के राजकीय स्कूल में सौंदर्यीकरण के लिए लगाए फूलों के पौधे
विधिक सेवा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
गांव करेड़ा खुर्द स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में स्कूल सौंदर्यीकरण के लिए फूलों के पौधे रोपे गए। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने पौधरोपण अभियान में मिलकर कार्य किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत स्कूल में कानूनी जागरूकता सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में प्राधिकरण से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश कुमार डेहरिया ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण, वन्य जीव सुरक्षा और सडक़ सुरक्षा के विभिन्न आयामों की जानकारी दी। स्कूल में चल रहे पौधरोपण अभियान में उन्होंने भी पौधरोपण किया।
स्कूल में पौधरोपण अभियान की अगुवाई हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, अंग्रेजी प्राध्यापक संदीप कुमार, मौलिक मुख्याध्यापक विष्णु दत्त, अध्यापक ओमप्रकाश, सुखिन्द्र कौर, उषा, वीरेन्द्र कुमार, वंदना शर्मा, किशोरी लाल, सुल्तान सिंह ने की।
पानी को व्यर्थ करने का सिलसिला यूं ही चलता रहा तो मुश्किल होगी: सुरेश डेहरिया सुरेश डेहरिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पानी जीवन का आधार है। धरती पर केवल एक प्रतिशत ही पानी पीने लायक है। उस पानी को यदि व्यर्थ बहाने का सिलसिला यूं ही चलता रहा तो आने वाले समय में जीना दूभर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे उपायों एवं जागरूकता का परिचय देते हुए हम बहुत सा पानी बचा सकते हैं।
पौधरोपण के साथ पौधपोषण एवं संरक्षण भी जरूरी: अरुण
हिन्दी प्राध्यापक अरुण कैहरबा ने कहा कि पौधरोपण के साथ-साथ पौधपोषण एवं संरक्षण भी जरूरी है। पेड़-पौधों के प्रति स्वार्थी नजर का ही परिणाम है कि आज अंधाधुंध पेड़ों की कटाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण के अनुकूल विकास की सोच की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण पौधपोषण में विद्यार्थी अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में गेंदा, डहेलिया, पिटोनिया, तुलसी, मोरपंखी आदि पौधे रोपे गए। विद्यार्थियों ने पौधों को बचाने का संकल्प किया।
No comments:
Post a Comment