Thursday, October 10, 2019

Beti Bachao Beti Padhao Painting Competition in GHS Karera Khurd

लड़कियां बदलेंगी समाज की सोच: ओमप्रभा 

नौवीं कक्षा की मोनिका ने पहला और लवकेश की पेंटिंग ने पाया दूसरा स्थान

गांव करेड़ा खुर्द स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के विद्यार्थियों ने सुंदर पेंटिंग बनाकर बेटियों की बराबरी, शिक्षा व सशक्तिकरण का संदेश दिया। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्याध्यापिका ओमप्रभा शर्मा ने विद्यार्थियों की हौंसला अफजाई की। कार्यक्रम का संयोजन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने किया। निर्णायक मंडल की भूमिका पंजाबी अध्यापिका सुखिन्द्र कौर व संस्कृत शिक्षिका रजनी ने निभाई। आयोजन में अंग्रेजी प्राध्यापक संदीप कुमार, मौलिक मुख्याध्यापक विष्णु दत्त, विज्ञान अध्यापक ओमप्रकाश, वीरेंद्र कुमार व वंदना ने सहयोग किया।
पेंटिंग में नौवीं कक्षा की मोनिका ने पहला, लवकेश ने दूसरा, आठवीं की मधु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा
सातवीं कक्षा की छात्रा भावना व छठी कक्षा की गरिमा
गरिमा की पेंटिंग को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। मुख्याध्यापिका ओमप्रभा शर्मा ने कहा कि हमारी बेटियां किसी से कम नहीं हैं। कितनी ही बेटियां आज देश के उच्च पदों को सुशोभित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाली लड़कियां समाज की सोच को बदलने में महत्वपूर्ण योगदान देंगी। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई का विशेष ध्यान रखने और मन लगाकर कर पढ़ने व आगे बढ़ने का संदेश दिया।
हिन्दी प्राध्यापक अरुण कैहरबा ने कहा कि लड़कियों को बोझ मानना, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा सहित अनेक बुराईयां समाज को पीछे खींच रही हैं। सामाजिक बदलाव के लिए शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है। इस मौके पर मुख्य शिक्षिका उषा रानी, मंजू, सुल्तान सिंह, किशोरी लाल, डिंपल, रवि कुमार, राजेंद्र कुमार मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment